झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 19 अप्रैल 2009

नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

18 अप्रैल 2009 :
अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चावला जी की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी की प्रथम बैठक साईं स्वीट्स, रेलवे रोड, पर संपन्न हुई। नए सत्र के लिए बहुत से नए विचार सभी की सहमति से अपनाए गए और सब ने इन्हे क्रियान्वित करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।
प्रमुख मुद्दे जिन पर बात हुई

  1. विभिन्न कमेटियों का गठन, जिनमे संयोजन समिति (organizing committee), संपर्क समिति (communication committee) एवं मुख्य सलाहकार समिति (Chief Advisory Committee) का गठन किया गया। इसके इलावा विशेष सलाहकार समिति (Special Advisory Committee) को भी अन्तिम रूप दिया गया।
    मुख्य सलाहकार समिति: श्री राजेश गर्ग, श्री राजेश जैन, पंडित अनिल शास्त्री जी संयोजन समिति : श्री पुरुषोत्तम सेठी, श्री संजय जैन, श्री प्रवीण सिंगला एवं श्री सुरेंदर शर्मा
    संपर्क समिति: श्री नीरज कुमार, श्री हरीश मिगलानी, श्री पवन सिंगला तथा श्री मुकेश जैन
    विशेष सलाहकार समिति: श्री सुभाष गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री इश्वर गर्ग, श्री मुकेश अग्रवाल एवं श्री सतीश त्यागी
  2. सभी पदाधिकारियों एवं समितियों को पदभार एवं कार्यकलाप का विवरण
  3. दायित्वग्रहण समारोह की रूपरेखा एवं तिथि निर्धारण
  4. नयी सदस्यता सम्बन्धी विचार विमर्श
  5. व्यक्तित्व निखार कार्यक्रम एवं टीम चैलेन्ज विचार पर सब की राय
  6. मीटिंग्स में उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा

बुधवार, 15 अप्रैल 2009

आसाराम बापू जी का जन्मदिन

15 अप्रैल 2009:
परिषद् परिवार अपने सभी सदस्यों के सभी आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। यहाँ कोई धर्म, समाज, भाषा और पंथ की कोई सीमा रुकावट नही करती।
१५ अप्रैल को पुरुषोत्तम सेठी जी अपने गुरु श्री आसाराम बापू जी के जनमदिन के उपलक्ष्य पर एक सत्संग और भोज का आयोजन किया था। परिषद् कार्यकारिणी के सदस्य वहां पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कढ़ी चावल का स्वाद और हलवे की मिठास अभी तक मुंह में रस घोल रही है। महाराणा प्रताप भवन में पूरा कार्यक्रम बहुत सफल रहा। सेठी जी और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने आयी हुई संगत को प्रेम से भोजन खिलाया।
राजेश गर्ग, राजेश जैन, अजय सिंगला, महेंदर सोनी, नरेन्द्र चावला इत्यादि सभी ने सेठी साहब को बधाई दी और फिर सभी अपने घर चले गए।यही भावना हमें नज़दीक लाती है और साथ रखती है।

कार्यकारी समिति का गठन

अध्यक्ष बनने के पश्चात् प्रथम कदम था कार्यकारी समिति का गठन, अर्थात एक ऐसी टीम का निर्माण जो परिषद् के सिद्धांतो पर चलते हुए शाखा तो नयी बुलंदियों तक पहुंचाए।
इस काम को अंजाम देने के लिए नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला और महेंद्र सोनी नीरज की दुकान पर इकट्ठे हुए और नयी कार्यकारिणी कीऐ गठन के लिए चर्चा की।
एक चुनौती पुराने सदस्यों के अनुभव का लाभ उठाने की थी तो दूसरी युवा सदस्यों को अवसर उपलब्ध करवाने की।

अध्यक्ष पद का चुनाव

श्री राजेश गर्ग के लिए यह एक हर्ष का विषय था की उनका कार्यकलाप कुछ बेहतरीन उपलब्धियों के साथ पूर्ण हुआ जा रहा था और एक सभा नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोजित की गयी थी।
साईं स्वीट्स रेलवे रोड पर छः अप्रैल 2009 संपन्न हुई यह मीटिंग हम सब के लिए एक नया तोहफा ले कर आयी।
नए अध्यक्ष के चुनाव कऐ लिए यह मीटिंग आयोजित की गयी थी और इसमे सर्वसम्मति से श्री नरेन्द्र चावला का चुनाव कर लिया गया।