झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 28 फ़रवरी 2010

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र में बढ़ रही है लाभार्थियों की संख्या

परिषद् शाखा द्वारा संचालित फ़िज़िओथैरेपि केंद्र अब फिर से कामयाबी की और बढ़ रहा है। फ़रवरी माह में इस केंद्र पर 151 रोगियों ने सेवाएँ लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया. साथ ही वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर बलबीर सिंह द्वारा अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवाने से भी केंद्र का प्रचार बढ़ा है। आने वाले समय में केंद्र को और ऊपर लेकर जाने का शाखा का इरादा है।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी।

महापुरुषों, समाज सुधारकों और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को जन जन तक पहुँचाने को लेकर प्रारंभ किये प्रकल्पों की कड़ी में शाखा ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शाखा के फ़िज़िओथैरेपि केंद्र पर आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में शहीद के जीवन वृतांत साँझा किये गए। शाखा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद और भी बहुत से शहीदों के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। इस अवसर पर शाखा के बहुत से सदस्य उपस्थित हुए और सब ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष मोहिंदर सोनी, अनिल शास्त्री, विनोद गुप्ता, हुतेश सेठी, विजय गर्ग, पंकज जग्गा, मुकेश जैन, राजेश जैन, अरुण अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।

रविवार, 21 फ़रवरी 2010

श्री स्वामी ज्ञानानंद जी के आश्रम में एक गज भूमि का सहयोग किया

शाखा ने संत श्री स्वामी ज्ञानानंद जी के हरिद्वार में निर्माणाधीन आश्रम में एक गज भूमि के सहयोग की घोषणा की। यह पहल श्री अनिल शास्त्री जी की प्रेरणा से संपन्न हुई।

मथुरा वृन्दावन की यात्रा का संयोजन

श्री अनिल शास्त्री जी के मार्गदर्शन और परिषद् शाखा के संयोजन में परिषद् सदस्यों का एक दल मथुरा-वृन्दावन की दो दिवसीय यात्रा पर गया। इस यात्रा में परिषद् परिवार से ३५ सदस्यों ने बृज भूमि की यात्रा का आनंद उठाया। सभी सदस्य २० तारीख को सुबह बस से चले।
गाते, मुस्कुराते नाचते सबसे पहला पड़ाव था वृन्दावन जहाँ पर सबने श्री बाँके बिहारी मंदिर, श्री रंगजी मंदिर, श्री दाउजी मंदिर, श्री राधा रमण मंदिर, निधिवन, शीश महल, इस्कॉन मंदिर के दर्शनों का लाभ उठाया। मथुरा में सभने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और गुरुदेव मंदिर के दर्शन किये।
सबसे मस्त पड़ाव था बरसाना जहाँ पर सबने जम के होली खेली और होली भी ऐसी की सबके जीवन की सबसे यादगार होली यह बन गयी। सभी ने इस यात्रा का भरपूर आनंद उठाया। सभी प्रसन्न हैं। परिषद् की और से इस यात्रा पर श्री चाँद पहल, हुतेश सेठी, इश्वर गर्ग, मोहिंदर सोनी, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र चावला, नरेन्द्र गुप्ता, पवन सिंगला, अनिल शास्त्री, राजेंद्र गोयल, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेंदर कुमार, विनोद गुप्ता, विकास सिंगला और योगेंदर अग्रवाल पहुंचे।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

शाखा की सामान्य सभा आयोजित

शाखा ने फ़रवरी माह की अपनी सामान्य सभा साईं स्वीट्स पर आयोजित की । इस सभा में मुख्यतः नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। इस सभा में पानीपत के जिलाध्यक्ष श्री ॐ धींगरा जी ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी। उनके साथ प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता श्री एम् एल शाही जी भी शाखा में पधारे। अध्यक्ष पद के लिए श्री अनिल शास्त्री जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। अनिल जी ने अपनी टीम में सचिव पद की जिम्मेदारी श्री अरुण भाटिया, और कोषाध्यक्ष के लिए श्री राजेंदर गोयल को चुना।

कार्यकारिणी सभाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए श्री राजेश जैन और श्री सुरेन्द्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सामान्य सभाओं के लिए यह सम्मान श्री राजेश गर्ग एवं श्री हुतेश सेठी को मिला।

सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।

रविवार, 14 फ़रवरी 2010

हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन

परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर एक मुफ्त हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन किया। करनाल के वरिष्ठ हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर बलबीर विर्क ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी जिसमे लगभग 30 रोगियों ने जांच करवाई। शिविर के दौरान डॉक्टर गौरव सपरा भी उपस्थित थे। परिषद् का प्रयास इस प्रकार के शिविर प्रत्येक माह में दो बार आयोजित करने की है।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

कार्यकारिणी सभा संपन्न हुई

जी टी रोड स्थित ब्रेक पॉइंट भोजनाल्या पर फ़रवरी माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। सभा में बहुत सी बातों पर चर्चा हुई और बहुत से निर्णय लिए गए। बैठक की कार्य सूची और कार्यवाही इस प्रकार से रही।
1। नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बहुत गहमा गहमी रही। इस पूरे प्रकरण में नया तंत्र विकसित किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गयी। साथ ही चयन के लिए सभी सदस्यों को एक नामांकन पत्र भेजने पर भी सहमती बनी। श्री राजेश गर्ग और श्री राजेश जैन को शाखा चुनाव अधिकारी बनाया गया.
2. मथुरा वृन्दावन के लिए एक टूर को संयोजित करने का विचार श्री अनिल शास्त्री जी ने रखा जिसे सब ने पसंद किया और इस प्रकार टूर का विचार पारित किया गया।
3। शाखा में प्रान्त स्तरीय बैठक करने के बारे में भी विचार हुआ जिसे ख़ारिज कर दिया गया।
4। इस वर्ष श्री राजेश गर्ग, श्री राजेश जैन, श्री सुरेन्द्र शर्मा और श्री हुतेश सेठी ऐसे सदस्य रहे जिन्होंने कार्यकारिणी बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति दी। इसे प्रोत्साहित करने के लिए दो लक्की अवार्ड निकले गए जिसमे राजेश जैन और सुर्रेन्द्र शर्मा का नाम निकला। इन्हें अगली सामान्य सभा में पुरस्कृत किया जायेगा।
5। रात्रिभोज के पश्चात् सभी ने विदा ली।