झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

शाखा के प्रेस सचिव का नयी दुकान में प्रवेश

शाखा के प्रेस सचिव श्री चाँद पहल जी ने 31 दिसम्बर को नयी दुकान में प्रवेश किया। परिषद् के सदस्यों ने वहां पहुँच कर उन्हें शुभकामनायें दी और प्रसाद ग्रहण किया। परिवार में किसी सदस्य की कामयाबी और तरक्की पर सभी के खुश होने का एक अनुपम उदाहरण।

शाखा का फ़िज़िओथैरेपि केंद्र

शाखा का फ़िज़िओथैरेपि केंद्र जो कि शाखा का स्थाई प्रकल्प भी है, में स्वास्थ्य लाभ लेने वालों कि संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस माह केंद्र में लगभग 200 रोगियों ने लाभ लिया। डॉक्टर गौरव सपरा इस केंद्र में साप्ताहिक दौरे पर आ कर विशेष सलाह उपलब्ध कराते हैं।

शाखा की वेबसाईट

शाखा की वेबसाईट www.bvpgharaunda.blogspot.com पर शाखा के सदस्यों की निरंतरता बढ़ रही है। साथ ही शाखा ने इस वेबसाईट को प्रचारित भी किया है जिस से शाखा की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी सभी को उपलब्ध हो सके। इस वेबसाईट पर इस वर्ष की सभी गतिविधियाँ क्रमबद्ध रूप से दर्ज हैं। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों कि सूची और मुख्य फोटो भी यहाँ प्रकाशित हैं। इस वेबसाईट पर शाखा की आने वाली गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

रविवार, 27 दिसंबर 2009

निर्धन परिवारों में वस्त्र वितरित किये

समाज के निर्धन और उपेक्षित परिवारों को सहयोग करने कि भावना से शाखा ने वस्त्र वितरण प्रकल्प का आयोजन किया। इस प्रकल्प के तहत शाखा सदस्यों के सहयोग से भट्टा-मजदूरों के लगभग 150 परिवारों में वस्त्रों का वितरण किया गया। जहाँ इस गतिविधि से श्रमिकों में संतुष्टि का भाव था वहीँ शाखा सदस्यों ने इस कार्यक्रम को आत्मिक संतोष प्रदान करने वाला बताया। इस कार्यक्रम में परिषद् की और से सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान किया। वस्त्र वितरण के लिए भट्टा स्थल पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, प्रवीण सिंगला, विनोद गुप्ता, विजय गर्ग, राजेश जैन, हुतेश सेठी, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग और डॉक्टर मुकेश अग्रवाल पहुंचे।
विनोद गुप्ता जी ने इसे एक समाज के द्वारा, समाज के लिए प्रकल्प बताया और उम्मीद जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होते रहेंगे। डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर पूरे शहर से वस्त्र एकत्रित कर सभी भट्टों पर वितरित करने का सुझाव दिया।

रविवार, 20 दिसंबर 2009

पवन सिंगला को नया सहसचिव नियुक्त किया

दिसंबर माह की कार्यकारिणी सभा में श्री पवन सिंगला को सर्वसम्मति के नया सहसचिव नियुक्त किया गया। पवन जी गत दो वर्षों से परिषद् के सदस्य हैं और निरंतर सक्रिय हैं। इस वर्ष इन्होने न केवल दो प्रकल्प संयोजित किये अपितु अन्य प्रकल्पों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस के अतिरिक्त प्रांतस्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने यह कैथल भी पहुंचे। शाखा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

शनिवार, 19 दिसंबर 2009

दिसंबर माह की कार्यकारिणी सभा आयोजित की


जी टी रोड स्थित ब्रेक पॉइंट भोजनाल्या पर दिसंबर माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। सभा में बहुत सी बातों पर चर्चा हुई और बहुत से निर्णय लिए गए। बैठक की कार्य सूची और कार्यवाही इस प्रकार से रही।
१. परिषद् सदस्य श्री पवन सिंगला को सर्वसम्मति के नया सहसचिव नियुक्त किया गया। उन्हें यह पद श्री हरीश मिगलानी के स्थान पर मिला।
२. निर्धन वर्ग के लोगों को सहयोग करने के इरादे से एक प्रकल्प लेने का निर्णय हुआ। इस प्रकल्प के अनुसार सभी सदस्य नए अथवा पुराने वस्त्रों का दान करेंगे। बाद में इस वस्त्रों को ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किया जायेगा।
इस कार्य के लिए हुतेश सेठी ने प्रकल्प प्रमुख का दायित्व लिया। वस्त्र वितरण के लिए २७ दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी।
३. गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर लम्बा विचार हुआ। अंततः इस विचार को अगली बैठक तक टाल दिया गया।
४. राजेश जैन जी ने टूर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
५. अध्यक्ष नरेन्द्र चावला ने बताया की सैन सभा की और से सत्संग समारोह के लिए सभी सदस्यों को निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
६. सदस्यों की और से संस्कृति मास के लेखा-जोखा की मांग की गयी। इस पर संस्कृति मास प्रमुख विजय गर्ग जी को अगली कार्यकारिणी सभा तक यह कार्य करने के लिए कहा गया जिसपर उन्होंने अपनी सहमती भी दी।
७. रात्रिभोज के पश्चात् सभी ने विदा ली।

रविवार, 13 दिसंबर 2009

प्रांतस्तरीय "भारत को जानो" में शाखा का प्रतिनिधित्व

प्रांतस्तरीय "भारत को जानो" प्रतियोगिता का आयोजन पानीपत शाखा द्वारा समालखा के पानीपत इंस्टीच्युट ऑफ़ इंजीनियरिंग में किया गया। घरौंदा शाखा से कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में भाग लिया गया। सीनियर वर्ग में ऋषिकुल स्कूल के मनीष कुमार और ऋतू रानी ने अच्छा प्रयास क्या। कनिष्ठ वर्ग में सेंचुरी स्कूल की कशिश और शिवम् ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीये स्थान प्राप्त किया।
शाखा की और से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेठी एवं वरिष्ठ सदस्य विजय गर्ग प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

मानव अधिकार दिवस पर सदस्यों को जागरुक किया

शाखा ने मानव अधिकार दिवस पर सदस्यों को सूचित और सचेत किया। एक मोबाईल संदेश द्वारा सभी सदस्यों को इस बारे में जानकारी दी गयी और उनसे अपने अधिकारों पर दृड़ होने का आग्रह किया गया। यह भी समझाया गया की इस प्रकार के कलापों से ही एक निर्भय और मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
इस दिन यह भी बड़े हर्ष का विषय रहा की शाखा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में 'समर्पण' पत्रिका के सम्पादक डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने समाज में सूचना के अधिकार पर व्यापक जागरुकता फैलाने हेतु एक संस्था का गठन किया। शहर के विभिन्न शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवियों की यह संस्था ‘अधिकार’ लोगों में सूचना के अधिकार के बेहतर प्रयोग के लिए बनाई गयी है। इस अभिनव प्रयास के लिए मुकेश जी को हार्दिक शुभकामनाएं।

रविवार, 6 दिसंबर 2009

शाखा ने लिया गुरु तेगबहादुर कार्यक्रम में हिस्सा

करनाल अभिमन्यु शाखा द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस का राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विधानसभा स्पीकर श्री हरमोहिंदर जी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। शाखा की और से भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज आयोजित करवाई गयी। कार्यक्रम में गुरु जी के जीवन पर बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गयी। विशेष तौर पर मुख्य वक्ता श्री दर्शन सिंह ने तो उनके जीवन और बलिदान को जिस अंदाज़ में व्यक्त किया उसने तो नए आयाम स्थापित किया।
कार्यक्रम में विशेष क्षण था जब सभी मंचासीन सदस्यों ने नरेन्द्र चावला जी को उनकी विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएं दी।
शाखा से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, पूर्व अध्यक्ष और सदस्य प्रान्त कार्यकारिणी डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, सचिव अजय सिंगला, महिला प्रमुख राशी सिंगला एवं सदस्य अरुण अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दी।

सोमवार, 30 नवंबर 2009

फिज़ोथैरेपी केन्द्र - स्थाई प्रकल्प

फिज़ोथैरेपी केन्द्र परिषद् शाखा का सेवा सूत्र का एक प्रमुख प्रकल्प है। प्रतिमाह इस सेवा का लाभ लेने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। श्री विजय गर्ग एवं श्री हुतेश सेठी के कुशल प्रबंधन में केन्द्र अब सेवा के नए आयाम छू रहा है। इस माह इस केन्द्र पर २०० के लगभग लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

रविवार, 29 नवंबर 2009

गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस पर शाखा का प्रतिनिधित्व

प्रतिवर्ष की भांति भारत विकास परिषद् ने श्री गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान दिवस बहुत ही श्रद्धा और प्रमुखता से आयोजित किया। इस बार भी इस अवसर पर गुरु जी के बलिदान और उनकी बाणी के महत्त्व पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रान्त स्तर पर इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली पेहोवा शाखा को।
घरौंडा शाखा ने हर प्रकल्प की भांति इस प्रकल्प में भी हिस्सा लिया और इस प्रकल्प में शाखा का प्रतिनिधित्व किया महर्षि इन्तेर्नैशल स्कूल ने। स्कूल और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को एक नया अनुभव बताया।

रविवार, 22 नवंबर 2009

ट्रेड फेयर के लिए सद्भावना यात्रा का आयोजन

शाखा ने एक सद्भावना यात्रा का आयोजन किया। दिल्ली व्यापार मेले के लिए गए इस टूर का आकर्षण यह रहा की सदस्यों के लिए यह यात्रा कुछ मौज मस्ती के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी थी।
विश्वकर्मा चौक घरौंडा से प्रातः 8 बजे चली इस यात्रा में परिषद् परिवार से नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, राजेश जैन, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, राजेंद्र गोयल, विनोद गोयल, विकास सिंगला, हुतेश सेठी और नवीन गुलाटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सबसे पहले दिल्ली राजघाट पर जा कर सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर सब पहुंचे ट्रेड फेयर। वहां सब करीब 6 घंटे तक घूमे जिसमे सबने अपनी अपनी रुचि के अनुसार जानकारी ली। तत्पश्चात सब वापस चल दिए और मुरथल में रात का भोजन किया गया। फिर सब देर रात घर पहुंचे। रास्ते भर हँसी मजाक में पूरी यात्रा बेहद मनोरंजक बनी रही और विशेष आकर्षण रहे श्री मुकेश अग्रवाल जी द्वारा विशेष व्याख्यान।
एक सफल आयोजन और बेहतरीन प्रबंधन के लिए प्रकल्प प्रमुख श्री राजेश जैन और श्री सुरेन्द्र शर्मा निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।

बुधवार, 18 नवंबर 2009

जीने की कला सीखी

अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से एक आर्ट ऑफ़ लिविंग का कैंप घरौंडा की अग्रवाल धर्मशाला में लगाया गया। इस कैंप के लिए भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा के सदस्यों के लिए विशेष निमंत्रण था। इस आध्यात्मिक आयोजन में परिषद् के बहुत से सदस्यों ने लाभ उठाया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक साथ ले कर आना था। इस कैंप के लिए बंगलुरु से विशेष तौर पर एक साधक का आगमन हुआ जिन्हें गुरु जी ने विशेष शक्तियां प्रदान की हुई थी। उन्होंने सभी उपस्थित सांगत को आशीर्वाद दिया।
यहाँ पर नरेन्द्र चावला, राजेश जैन, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, मोहिंदर सोनी सहित बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

शनिवार, 14 नवंबर 2009

बाल दिवस का शानदार आयोजन

भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री श्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी परम्परा को निभाते हुए भारत विकास परिषद् की घरौंडा शाखा ने इस दिन को परिषद् परिवार के बच्चों के लिए 'बाल धमाल' के रूप में आयोजित किया। इस में बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। कम्युनिटी हाल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्री विनोद गोयल (प्रधान, अनाज मण्डी, करनाल ) एवं सम्माननीय अतिथि रहे सरदार श्री गुरशरण सिंह जी। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देते हुए उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों विशेष तौर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का आनंद लेने वालों में डॉक्टर एडविन आर्थर, डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता, डॉक्टर कुनाल शर्मा, डॉक्टर डोली शर्मा, शिक्षाविद श्री एस पी त्रिवेदी, पार्षद रजनी चुघ, पार्षद श्रीमती गुप्ता, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष श्री विनोद जैन, जे से आयी से श्री अनिल गर्ग सहित परिषद् के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

रविवार, 8 नवंबर 2009

प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में पहुंचे शाखाधिकारी

शाखा के पदाधिकारी कैथल में हुई प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला और कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंगला ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में घरौंडा शाखा से दोनों प्रतियोगितायों के लिए दल पहुंचें।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र-स्थाई प्रकल्प

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र जो की घरौंडा शाखा का एक स्थाई प्रकल्प है, में सेवा लेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। माह में इस केन्द्र की सेवायों लाभ लगभग 200 मरीज़ों ने उठाया।

अक्टूबर माह की सामान्य सभा का विवरण

कम्युनिटी हॉल में अक्टूबर माह की सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इस में मुख्य रूप से बाल दिवस और टूर के कार्यक्रम को निर्धारित किया गया।
सर्वसम्मति से बाल दिवस को बच्चों का एक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। सभी ने इस प्रस्ताव को पसंद किया और ध्वनिमत से इसका समर्थन किया।
टूर पर निर्णय दिल्ली व्यापार मेले को लेकर बना। सभी इस बात पर सहमत हुए।

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

अक्टूबर माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन

शाखा ने अपनी कार्यकारिणी सभा का आयोजन २३ अक्टूबर 2009 को ब्रेक पॉइंट फास्ट फ़ूड सेंटर में किया. सभा में मुख्य रूप से बाल दिवस को भव्य रूप से मनाने पर चर्चा हुई। इस बारे में विचार हुआ कि इस आयोजन को बालक ही संचालित करेंगे।सभा शाम 8 बजे से 10 बजे तक चली।
इस मीटिंग में टूर कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2009

दिवाली पर शुभकामना संदेश दिया

दिवाली के पावन पर्व पर अध्यक्ष और सचिव ने व्यक्तिगत तौर पर सभी सदस्यों के निवास अथवा कार्यस्थल पर जा कर एक ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से शुभकामना संदेश दिया।
इस संदेश में एक और जहाँ सचिव अजय सिंगला द्वारा रचित एक कविता थी तो दूसरी और सदस्यों की विभिन्न कार्यक्रमों की तस्वीरें चस्पां थी। सभी ने इस प्रयास को पसंद किया ।
इस प्रकार शाखा ने अपने प्रथम सूत्र संपर्क को जीवंत किया।

रविवार, 4 अक्तूबर 2009

जिलास्तरीय मीटिंग में पहुंचे शाखाधिकारी

शाखा के पदाधिकारी कुरुक्षेत्र में हुई जिलास्तरीय मीटिंग में भाग लेने पहुंचे। इस मीटिंग में नरेन्द्र चावला, मुकेश अग्रवाल, राजेश गर्ग और अजय सिंगला ने भाग लिया। इस मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यतः श्री आयी दी ओझा ने विकास मित्र और विकास रत्न बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर समर्पण के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया गया। विशेष बात है की समर्पण के सम्पादन का जिम्मा इस बार डॉक्टर मुकेश अग्रवाल को मिला है जिसे उन्होंने बेहतरीन ढंग से निभाया है।

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

गौ ग्राम यात्रा का स्वागत किया

शाखा सदस्यों ने गौ सेवा और गौ रक्षा के महत्त्व को लेकर चल रही विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा का घरौंडा पहुँचने पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शाखा सदस्यों ने इसे एक पुनीत पहल बताया और अपना सम्पूर्ण सहयोग और साथ इस मुहीम में देने का वचन भी दिया।

बुधवार, 30 सितंबर 2009

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र जो की घरौंडा शाखा का एक स्थाई प्रकल्प है, में सेवा लेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई माह में इस केन्द्र की सेवायों लाभ लगभग २५० मरीज़ों ने उठाया। इस माह से शाखा ने एक स्थाई फ़िज़िओथैरेपिसट की नियुक्ति भी की है जिससे लोगों को विशेषग्य परामर्श उपलब्ध हो रहा है।

मंगलवार, 29 सितंबर 2009

निर्धन विधवा के विवाह में सहयोग किया।

परिषद् ने एक निर्धन विधवा की बेटी के विवाह में २१०० रूपये का सहयोग किया। यह सारा पुनीत कार्य श्री अनिल शास्त्री जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

रविवार, 13 सितंबर 2009

संस्कृति मास समापन समारोह

स्थानीय कम्युनिटी हॉल में संस्कृति मास के समापन समारोह का बेहतरीन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुभाष खुराना, अध्यक्ष पेस्टीसाइड संघ मुख्य अतिथि और प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री योगेश भरती कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर पधारे।
राजेश गर्ग जी ने मंच सञ्चालन किया। सब से पहले सचिव अजय सिंगला ने एक प्रोजेक्टर के जरिये से संस्कृति मास की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सब ने बहुत पसंद किया। उसके बाद माह के दौरान हुए सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुखों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सप्ताह संयोजक, मुख्य सलाहकार, विशेष आमंत्रित सलाहकार को भी सम्मानित किया गया। श्री इश्वर गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प प्रमुख का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का निर्देशन श्री सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय कम्युनिटी हॉल में गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पाँच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री रोशन लाल सेठी, श्री नंदकिशोर सेठी, श्रीमती राधा नारंग, श्रीमती बिमला रोहिला, श्रीमती जनक दत्ता को शॉल और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया गया। सारा कार्यक्रम श्री हुतेश सेठी की देखरेख में संपन्न हुआ।

मंगलवार, 8 सितंबर 2009

समापन समारोह के लिए कार्यकारिणी सभा

परिषद् के फिजियोथैरेपी केन्द्र पर एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन हुआ। सभा में सबसे पहले तो श्री इश्वर गर्ग जी को उनकी प्रमुखता में हुए लाफ्टर शो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गयी। सभी सदस्यों को उनके सक्रिय और समर्पित योगदान के लिए धन्यवाद किया गया।
उसके उपरांत आने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गयी।
इसमे गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन के लिए शिक्षकों की सूची पर सहमती बनायी गयी।
कार्यक्रम स्थल को चुना गया।
कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि को फाईनल किया गया।
शहर भर में किस किस को बुलाना है पर चर्चा हुई।
खाने के मेनू पर भी बात की गयी और सबकी सहमती से मेनू फाईनल किया गया।

रविवार, 6 सितंबर 2009

हँसी का तूफ़ान उठा घरौंडा में

जिस कार्यक्रम को लेकर लम्बी लम्बी मीटिंग चली। जिस को लेकर सभी बहुत उत्साहित और थोड़े थोड़े तनाव में थे। जब वोह कार्यक्रम संपन्न हुआ तो हर और वाह वाह हो उठी। पूरे शहर में परिषद् के चर्चे थे। एक बहुत बड़ा और बहुत भव्य आयोजन। इस ने दिखा दिया की टीम में कार्य करो तो कोई डगर असंभव नहीं।

१००० के लगभग श्रोता, कोई गड़बड़ नहीं, सभी कार्य योजनानुसार चलना अपने आप में इस बात का द्योतक था कि पूरे कार्यक्रम पर कितनी मेहनत और योजना बनी है। सबसे बढ़कर यह बात थी कि पूरे कार्यक्रम में सभी कि भूमिका थी और सबने निभायी।
रघुराज सिनेमा में आयोजित इस लाफ्टर शो में जाने माने कॉमेडी कलाकार प्रताप सिंह फौजदार ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। हर बात पर ताली बजी और हर चुटकुले पर हँसी का तूफ़ान उठा। उनके साथ जाने माने कवि श्री योगीन्द्र मौदगिल, श्री अशोक बत्रा, श्री अशोक शर्मा, श्री जगजीत सूफी, श्री दीपक सैनी ने भी लोगों को खूब हंसाया। शहर भर से आए सभी लोगों ने जिनमे सभी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे, ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
सबसे पहले दीपक सैनी ने अपनी कलाकारी दिखायी और हँसी के तूफ़ान का आगाज़ किया । फिर आए अम्बाला से आए सूफी जगजीत। बाद में अशोक शर्मा और योगीन्द्र मौदगिल ने लोगों को भरपूर हंसाया तो उनकी रचनायों ने लोगों को सोचने पर विवश भी किया। हरियाणवी रचनाकार अशोक बत्रा ने लोगों के स्वाद को समझते हुए जब हरियाणवी में रचनाएं पढ़ी तो हँसी के वोह फ़व्वारे फूटे के सब बह चले।
फिर आए सरदार प्रताप सिंह फौजदार। एक घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला। हंस हंस कर सबका बुरा हाल था। उस पर कोई विषय ऐसा नहीं जो उन्होंने नही छेड़ा। नेता, पति-पत्नी, व्यक्तिगत मजाक, सरदार और बच्चे सब उनके लपेटे में आए। कार्यक्रम का समापन हुआ उन्ही के कविता तिरंगा से। जोश से संपन्न हुआ यह कार्यक्रम परिषद् के हर सदस्य में नया जोश भर गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कनिष्क गुप्ता (प्रबंध निदेशक लिबर्टी समूह), सम्मानीय अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंगला (वाइस चेयरमैन मार्किट कमिटी घरौंडा), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुधीर वर्मा (राष्ट्रीय संयोजक, संस्कार) थे।
इसके अलावा श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री प्रणव जावा (जिला सचिव करनाल ), श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री), प्रोफ़ेसर जे एस कल्याण, श्री ॐ मुटरेजा और श्री महेश शर्मा भी कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाने के लिए पधारे।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

लाफ्टर शो पर परिचर्चा हेतु कार्यकारिणी सभा

एक बार फिर से कार्यकारिणी सभा श्री विजय गर्ग जी की दुकान पर बुलाई गई। मीटिंग का एकमात्र उद्देश्य लाफ्टर शो पर हुई प्रगति की विवेचना करना और आगामी पूरी योजना को अन्तिम रूप देना था। साथ ही यह निर्णय भी लेना था की कार्यक्रम के दिन कौन क्या काम करेगा।
सबसे पहले पास का सारा रिकॉर्ड श्री राजेश जैन और श्री राजेश गर्ग जी ने संभाल लिया और सभी को इस बारे अवगत करा दिया गया। स्टेज और सिक्यूरिटी के बारे में सारी बात इश्वर गर्ग जी ने संभाल ली। कार्यक्रम में केवल दो ही दिन बचे हैं। इस चीज़ को देखते हुए हर बारीक पहलु पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। पिछले कार्यकर्मों से सबक लेते हुए पहले की गलतियों से कैसे बचा जाए, इस पर लम्बी चर्चा हुई। अंतत चीज़ों को अन्तिम रूप दे दिया गया और इसी के साथ गिनती शुरू हो गयी एक बहुत बड़े आयोजन की।

मंगलवार, 1 सितंबर 2009

लाफ्टर शो पर विशेष कार्रवाई सभा

२७ अगस्त को संपन्न मीटिंग में १ सितम्बर को एक मीटिंग रखने का प्रस्ताव था और उसी के मुताबिक सभी सदस्य मीटिंग में उपस्थित हुए। सभी को यह बताया गया की आने वाला कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है और उसकी सफलता सभी की मेहनत से ही सम्भव है।
इस पूरे कार्यक्रम को विभिन्न कार्यों में बाँट कर अलग अलग दल बना दिए गए और सब को उनका कार्य के दिया गया। ४ दल शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश पात्र वितरित करने के लिए बनाए गए। यह भी निर्णय लिया गया की पास वितरण के साथ साथ सब के साथ बैनर के बारे में भी बात करनी है। सचिव और अध्यक्ष को डी सी के अनुमति के लिए ज़रूरी कागजात तैयार करने की जिम्मेदारी मिली।
प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका था इस लिए आने वाले पाँच दिनों की प्रचार योजना भी बना ली गयी। सभी तैयारियां पूरी कर के सबने युद्धस्तर पर कार्य करने का संकल्प लिया।
मीटिंग में श्री इश्वर गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल सहित तमाम वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

रविवार, 30 अगस्त 2009

वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली को मद्देनज़र रखते हुए शाखा ने हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक प्रकल्प के रूप में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शीशम के पेड़ कम्यूनिटी हॉल में रोपित किए गए। कुछ वृक्ष शिवपुरी में और रेलवे रोड पर भी लगाए गए जिन्हें ट्री गार्ड द्वारा संरक्षित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय नगर के सरपंच श्री जगदीश सैनी जी पधारे और उन्होंने शाखा के प्रयासों की सराहना की।

इस विषय पर डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला, विजय गर्ग सहित अन्य उपस्थित साथियों ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम को अपने प्रयासों से अंजाम तक पहुंचाया श्री राजेंदर गोयल ने और उनका साथ दिया श्री विनोद गोयल और श्री राजेंद्र कुमार जी ने।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

समूहगान प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन

सेंचुरी पब्लिक स्कूल के हॉल में राष्ट्रीय समूहगान और राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को हिन्दी और संस्कृत दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे, श्री कृष्ण अरोरा (प्रांतीय संयोजक समूहगान प्रतियोगिता, कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में श्री सुभाष शर्मा (वरिष्ठ कवि), सुश्री किरण कपूर और श्रीमती जसपाल कौर ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
हिन्दी समूहगान वर्ग में4 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे पार्थ पब्लिक स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में ३ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और पार्थ पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे श्री नीरज कुमार जी और उनका साथ दिया राजेश गुप्ता जी ने।

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

सेंचुरी पब्लिक स्कूल के हॉल में भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
कनिष्ठ वर्ग में ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वित्ये स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में भी ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे ऋषिकुल स्कूल ने प्रथम और सेंचुरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम to ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे श्री विनोद बंसल जी और उनका साथ दिया राजेश गुप्ता जी ने।

गुरुवार, 27 अगस्त 2009

कार्यकारिणी सभा का आयोजन

शाखा ने अपने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र में एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया। मुख्य रूप से इस सभा में आने वाले कार्यकर्मों पर चर्चा हुई। विशेष तौर पर ६ सितम्बर को होने वाले लाफ्टर शो के विषय पर विस्तृत योजना तैयार की गयी।
मीटिंग में यह बात विशेष तौर पर उठी की लाफ्टर शो को सब ने मिल कर सफल बनाना है। सब को उसकी जिम्मेदारी समझा दी गयी और सबने अपनी अपनी जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की। आने वाले दो दिनों में मुख्यतः प्रिंटिंग का सारा काम पूर्ण करने की जिम्मेदारी अजय सिंगला और नरेन्द्र चावला ने संभाली। १ सितम्बर को आगे की कार्रवाई के लिए फिर से मीटिंग काम दिन निश्चित किया गया।
इस मीटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ श्री इश्वर गुप्ता और श्री मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मंगलवार, 25 अगस्त 2009

पर्यावरण सुरक्षा पर बोर्ड वितरित किए गए

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए और इस और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिषद् शाखा ने शहर भर के लोगों को इस और जागरूक करने का प्रयाक किया। पर्यावरण सुरक्षा के उपायों को दर्शाता एक-एक बोर्ड शहर के मुख्य विद्यालयों, अस्पतालों, सामजिक संस्थानों में वितरित किया गया। इस के अलावा ऐसे ही बोर्ड शहर की मुख्य दुकानों पर भी भेंट किए गए।
कुल मिला कर पूरे शहर में ऐसे २०१ बोर्ड वितरित किए गए।
इस पूरे प्रकल्प का संयोजन और सौजन्य श्री विकास जैन जी के द्वारा किया गया और उनका साथ दिया श्री प्रवीण सुनेजा जी ने।

सोमवार, 24 अगस्त 2009

जल है तो कल है पर प्रपत्र वितरण

24 अगस्त 2009

शाखा द्वारा जल है तो कल विषय पर प्रपत्र वितरित किए गए। शाखा का यह प्रयास निरंतर नीचे गिरते हुए जलस्तर के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए तो था ही साथ ही यह उन्हें कुछ ऐसे उपाय सुझाने के लिए भी था जिससे वो आसानी से जल बचा सकते थे। प्रपत्र में यह भी दिखाने के कौशिश की गयी की आने वाले समय में बिना पानी के हमें किस किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह प्रकल्प हुआ श्री योगेन्द्र अग्रवाल जी की देखरेख में।

रविवार, 23 अगस्त 2009

पत्रकारों और परिषद् सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच

२३ अगस्त २००९,
कुटेल स्थित रिजिंग सन पब्लिक स्कूल में पत्रकार संघ और परिषद् के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बेहद रोमांचक चले इस मैच में पत्रकार संघ ने एक विकेट से जीत दर्ज की।
टोस जीत कर पत्रकार संघ के कप्तान विवेक राणा ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और परिषद् को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए परिषद् ने निर्धारित 20 ओवेर्स में 96 रन बना कर पत्रकार संघ के समक्ष 97 रन का लक्ष्य रखा। परिषद् के स्कोर में विकास सिंगला, अजय सिंगला और राजेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार संघ ने १८.५ ओवेर्स में एक विकेट शेष रहते जीत के लिए जरूरी रन बटोर लिए। मुख्य अतिथि श्री हरविन्द्र कल्याण ने विजेता टीम को ट्राफी और 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। विकास सिंगला को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ़ दी मैच का खिताब दिया गया।


इस मैच के प्रकल्प प्रमुख और परिषद् के कप्तान थे श्री सतीश त्यागी जी।

शनिवार, 22 अगस्त 2009

मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


शाखा ने नगर में मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन श्रीमती रेनू गर्ग और श्रीमती गीतू सेठी की देखरेख में संपन्न हुआ। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम महिलायों के लिए और महिलायों के दवारा ही था। मंच संचालन, मुख्य अतिथि, सम्मानिये अतिथि और प्रतिभागी सभी महिलाएं ही थी। यहाँ तक की मंच पर बैठने का अवसर भी पदाधिकारियों को नहीं वरन उनकी धर्मपत्नियों को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर डोली शर्मा और सम्मानीय अतिथि श्रीमती बिन्दु (नगर पार्षद ) रही। श्रीमती तनु ने मंच संचालन किया और महिला प्रमुख श्रीमती राशि सिंगला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में २९ प्रतिभागी थे तो सलाद सज्जा में १२ महिलायों/ लड़कियों ने हिस्सा लिया।

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

निःशुल्क योग साधना शिविर

17 अगस्त 2009,

परिषद् ने पतंजलि योग समिति के सहयोग से एक योग साधना शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन अराइन्पुर गाँव के गीता निकेतन स्कूल में किया गया. इस शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ और ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया.
पतंजलि योग समिति की अध्यक्षा बहन पुष्प नारंग, भाई रविन्द्र बंसल, भाई विनोद गुप्ता ने योग शिक्षक के रूप में सभी को योग का प्रशिक्षण दिया. मुख्य रूप से इस में प्राणायाम, आसन, आहार इत्यादि पर जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में अलग अलग दिन श्री अजय सिंह राणा, श्री कविन्द्र सिंह और श्री जगदीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
पूरे आयोजन के दौरान स्कूल प्रबंधन और विशेषतः प्रिंसिपल श्री अनिल राणा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री विनोद गुप्ता और उन्हें सहयोग मिला श्री कपिल गुप्ता का.

रविवार, 16 अगस्त 2009

मुफ्त हड्डी व जोड़ रोग चिकित्सा शिविर

16 अगस्त 2009,

गाँव गाँव, गली गली, कूचे कूचे तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर, स्वास्थ्य सप्ताह के अर्न्तगत परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर एक मुफ्त हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन किया. पानीपत के युवा चिकित्सक डॉक्टर रोमित गुप्ता ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी जिसमे लगभग 100 रोगियों ने जांच करवाई.
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदन राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस अवसर के लिए परिषद् सदस्य श्री चाँद पहल ने एक्स-रे के लिए विशेष छूट दी और ब्लड शूगर मुफ्त चेक किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री मुकेश जैन और उन्हें सहयोग मिला श्री अरुण अग्रवाल का.

शनिवार, 15 अगस्त 2009

स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी

15 अगस्त 2009,
15 अगस्त केवल एक तारीख नहीं बल्कि एक शुरुआत की पहचान है. आज समय है इस सफर में पीछे मुड़ कर यह देखने का की हमने कितना सफर तय कर लिया है, यह देखने का की हम क्या छोड़ आए, यह देखने का की हम कहाँ कहाँ से गुजरे। परिषद् ने इसी को ध्यान में रखकर इस बार कोई रंगारंग कार्यक्रम नही रखकर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. उद्देश्य था लोगों में देशभक्ति का चिंतन पैदा करना. और लगता है की कुछ समय के लिए ही सही परन्तु हम सफल रहे.
सबने बढ़ चढ़ कर गोष्ठी में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर राठौर(महासचिव युवा कांग्रेस), सम्मानीय अतिथि श्री महिपाल राणा(सरपंच ग्राम मूनक), मुख्य वक्ता श्री रमेश नागरू के अलावा श्री कविन्द्र सिंह राणा, श्री सुभाष शर्मा, श्री एस पी त्रिवेदी, श्री सुभाष गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री नरेन्द्र चावला और श्री अजय सिंगला इत्यादि ने अपने विचार प्रकट किए.
इस अवसर पर परिषद् सदस्यों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमे अरुण भाटिया ने प्रथम, हुतेश सेठी ने द्वितीय और सुरेन्द्र शर्मा और प्रवीण सिंगला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पवन सिंगला और उन्हें सहयोग मिला श्री राजीव खन्ना और श्री नरेन्द्र गुप्ता का.

शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

बेटी बचाओ प्रपत्र वितरण

14 अगस्त 2009,
जन्माष्टमी का अवसर सब के लिए कुछ न कुछ लेकर आता है. महत्वपूर्ण बात यह है की इस रात सब कोई मंदिरों को देखने शहर भर में घूमते हैं. परिषद् ने इस अवसर का उपयोग किया, लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए.
मंडी मनी राम में एक तम्बू लगा कर परिषद् सदस्यों ने प्रपत्र वितरित कर लोगों को बेटी बचाओ अभियान के प्रति जागरूक किया.
यह पूरा कार्यक्रम डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के सौजन्य से हुआ. महेंद्र सोनी और अजय सिंगला ने व्यक्तिगत रूप से पूरे शहर का चक्कर लगा कर अपने हाथों से प्रपत्र वितरित किए.

तुलसी वितरण

14 अगस्त 2009,
जन्माष्टमी के अवसर पर परिषद् ने तुलसी के 45 पौधे वितरित किए. यह प्रयास लोगों तक तुलसी के औषधीय गुण पहुंचाने के साथ साथ लोगों को भारतीय परम्पराओं और पर्यावरण के नज़दीक लाने के लिए था.

गुरुवार, 13 अगस्त 2009

मुफ्त दंत जांच शिविर

13 अगस्त 2009, दंत सुरक्षा ऐसी चीज़ है जो दांत ख़राब होने के बाद शायद उतनी काम नही आती. सही समय पर बच्चों को दंत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक दंत जांच शिविर का आयोजन परिषद् ने स्थानीय ऋषिकुल स्कूल में किया.
डॉक्टर कुणाल शर्मा और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डौली शर्मा ने बच्चों के दाँतों की जांच की और उन्हें दाँतों को स्वस्थ रखने के प्रति उपयोगी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की गयी। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री चाँद पहल जी और उन्हें सहयोग मिला श्री सुमित सिंगला का.

बुधवार, 12 अगस्त 2009

फ्री एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर

12 अगस्त 2009,
चिकित्सा सेवाएं सभी तक पहुंचाने और जन-जन को निरोग करने को लेकर स्वास्थ्य सप्ताह की शुरुआत परिषद् ने एक मुफ्त एक्यूप्रेशर कैंप से की.
यह शिविर भारत एक्यूप्रेशर सेण्टर में आयोजित किया गया जिसमे एम् डी डॉक्टर श्री मंजीत दाब्डा ने रोगियों की जांच कर उनका परामर्श किया.
शिविर का लाभ लगभग ५० रोगियों ने उठाया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री संदीप अग्रवाल और उन्हें सहयोग मिला श्री पंकज जग्गा और श्री दीपक मित्तल का.

सोमवार, 10 अगस्त 2009

बस ठहराव की समस्या को लेकर हस्ताक्षर अभियान

१० अगस्त 2009,
हम बहुत बार समाज की समस्याओं को लेकर सरकार को जीभर कर कोसते हैं परन्तु करते क्या हैं?
घरौंडा में बस ठहराव की गंभीर समस्या है. कभी बस निर्धारित स्थान से आगे रूकती हैं, कभी पीछे रूकती हैं, ज्यादातर तो रूकती ही नहीं हैं. सर्दी, गर्मी, बरसात, आंधी जो मर्ज़ी हो, शहरवासी हर मौसम को सहने को मजबूर हैं; वो भी तब जब हर २-३ मिनट पर एक बस सड़क पर से गुजरती है.
इसी समस्या के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु और प्रशासन को इससे परिचित करवाने हेतु शाखा ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. बस स्टाप पर आने जाने वाले दैनिक यात्रियों से उनकी समस्या पर हस्ताक्षर करवाए गए. बैनर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिए गए. शहर की संस्थायों ने अभियान में पूर्ण सहयोग किया और इस अभियान की सराहना भी हुई.
मुख्य रूप से हजकां नेता श्री हरविन्द्र कल्याण, श्री जयपाल शर्मा, एम् एल ऐ घरौंडा श्रीमती रेखा राणा, जे सी आई अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष, राष्ट्रकवि श्री सुभाष शर्मा इत्यादि ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन अभियान में दिया.
परिषद् की आगे की योजना यह हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन डी सी तक पहुंचाने की है.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री प्रवीण सिंगला जी और उन्हें सहयोग मिला श्री नरेश मुखीजा का.

रविवार, 9 अगस्त 2009

एक शाम ठाकुर जी के नाम

8 अगस्त 2009,
संस्कृति मास का शुभारम्भ इस वर्ष भगवद भजन से हुआ. बहुत ही भक्तिमय माहौल बना जब भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में एक शाम ठाकुर जी नाम का आयोजन हुआ. सनातन धर्मं मन्दिर में आयोजित इस कार्यक्रम में भजन सम्राट सतीश अनेजा ने कृष्ण भजनों की ऐसी लहर छेड़ी की बस सब झूम उठे. हर तरफ़ बस राधा-राधा और कृष्ण-कृष्ण का भावः भरे उदगार थे. क्या समा था. क्या आनंद था. बस भक्ति की सरिता हर और बह रही थी. जन्माष्टमी से ऐन पहले इस शाम ने जैसे कृष्ण जन्म से पूर्व का उल्लास सब में भर दिया हो. सब झूम उठे. सब नाच उठे. सब ने बधाई दी. सब ने बधाई ली। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पुरुषोत्तम सेठी और उन्हें सहयोग मिला श्री विकास सिंगला का.
जय श्री कृष्ण

गुरुवार, 6 अगस्त 2009

शाखा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की

6 अगस्त 2009
संस्कृति मास के मद्देनज़र शाखा ने एक प्रेसवार्ता आमंत्रित की। मुख्यतः इस वार्ता का विषय प्रेस बंधुओं को आने वाले एक माह के आयोजनों का विवरण उपलब्ध करवाना था। इस के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।
वार्ता रिची रिच होटल में आयोजित हुई और इस में सभी पत्रकारों ने भाग लिया। परिषद् की और से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त सांस्कृतिक मास प्रमुख श्री विजय गर्ग, प्रेस सचिव श्री चाँद पहल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्री राजेश गर्ग, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल व् श्री विनोद गुप्ता जी पत्रकारों से मुखातिब हुए।
प्रेस सचिव श्री चाँद पहल ने पत्रकारों का स्वागत किया और सभा की शुरुआत करने के पश्चात् पत्रकारों से सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया। प्र श्री विजय गर्ग ने आगामी माह की पूरी योजना पत्रकारों को प्रस्तुत की जिस के बाद उनके सवालों के जवाब मंडल ने दिए। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी परिषद् को आने वाले समय के लिए कुछ सुझाव दिए।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

जुलाई माह की सामान्य सभा आयोजन

जुलाई माह की सामान्य सभा आयोजन ३१ जुलाई को साईंस्वीट्स पर हुआ. सभा का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक मॉस के कार्यक्रम तथा उनके प्रकल्प प्रमुखों का निधारण था. सभा में ३४ सदस्य उपस्थित थे और श्री मुकेश अग्रवाल प्रांतीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
सभा के मुख्य बिन्दु:
१. सभा की शुरुआत श्री पवन सिंगला ने मंच सज्जा के साथ की. उन्होंने वंदे-मातरम गीत के बाद मंच्संचालन सचिव अजय सिंगला को दे दिया.
२. अजय सिंगला ने सर्वप्रथम आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और अपने कीमती समय में से वक्त निकलने के लिए धन्यवाद किया.
३. सबसे पहले मीटिंग में सचिव ने प्रान्त से आए हुए पत्रों को प्रस्तुत किया जिनमे पर्यावरण बैनर तथा प्रान्त विवरणिका में विज्ञापन के लिए आए हुए पत्रों का उल्लेख किया गया.
४. कारगिल विजय दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम पर चर्चा हुई जिसमे कुछ बातों पर गौर करने की ज़रूरत महसूस हुई. यह चर्चा मुख्यतः कार्यक्रम प्रबंधन को और अधिक सटीक एवं प्रभावी बनाने के लिए थी.
५. उसके बाद मुख्य विषय था सांस्कृतिक मॉस. सबसे पहले इस प्रमुख आयोजन के लिए प्रमुख दायित्व दिया जाना था जो श्री विजय गर्ग ने संभाला. करीब एक घंटे चली चर्चा में गहन विचार विमर्श के बाद १६ कार्यक्रमों पर अन्तिम सहमति बनी. साथ ही सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख भी चयनित किए गए.
६. तत्पश्चात राष्ट्रिय गान और उसके बाद भोजन ले कर सभा को विश्राम दे दिया गया.

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र में 2०० मरीजों ने सेवाओं का लाभ लिया

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र जो की घरौंडा शाखा का एक स्थाई प्रकल्प है, में सेवा लेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई माह में इस केन्द्र की सेवायों लाभ लगभग २०० मरीज़ों ने उठाया।

बुधवार, 29 जुलाई 2009

रक्तदान महादान

परिषद् सदस्य केवल बात करने में ही आगे नहीं बल्कि अपनी बातों पर अमल भी करते हैं. सेवा का उत्साह परिषद् सदस्यों में देखने को मिला जब शहर से प्रवीण वालिया ने अपने भाई के लिए रक्तदान की उम्मीद से परिषद् से संपर्क किया. सचिव अजय सिंगला ने मेसेज भेज कर सभी को सूचित किया और कुछ ही देर में परिषद् सदस्यों के सहयोग से १० व्यक्ति रक्तदान के लिए आगे आ गए.
श्री राजिंदर कुमार, श्री राजन कालरा, श्री पुरुषोत्तम सेठी न केवल ख़ुद दिल्ली गए बल्कि और लोगों को भी अपने साथ इस महान कार्य में जोड़ा.
हमें अपने इन सेवाभावी सदस्यों पर गर्व है.

सोमवार, 27 जुलाई 2009

कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.


जी हाँ मेला ही लगा था. भारत विकास परिषद् ने कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया तो मानो पूरा शहर ही वीरों को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. कार्यक्रम की संकल्पना कारगिल युद्ध में शहीद हुए करनाल जिले के शहीदों को श्रृद्धांजलि तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने हेतु की गयी थी. हॉल में बैठने को जगह कम पड़ गयी. गर्मी और उमस लोगों का इम्तिहान ले रही थी. परन्तु अंततः जीत देशभक्ति के जज्बे की ही हुई.
कार्यक्रम ८ बजे आरम्भ हुआ. मंच सज्जा और वंदे-मातरम गायन होने के बाद मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर लाम्ब्रा (सचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी), श्री सुरेश कुमार (सम्मानीय अतिथि, पार्षद वार्ड नम्बर 13, घरौंडा) और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया.
पार्थ पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने उसके बाद अपनी जोश भरी प्रस्तुति दी। एक गीत और एक नृत्य के कार्यक्रम में बच्चों ने जो समा बंधा, वो काबिले तारीफ़ है। हॉल में उपस्थित एक एक व्यक्ति उसी प्रस्तुति में डूबा हुआ था।
और फिर वो भावुक क्षण। करनाल जिले के शहीदों प्रवेश कुमार, गुलाब सिंह, हरदीप सिंह, पिंकू सिंह और दरबारा सिंह के परिजन जब मंच पर आए तो हर आँख नम हो उठी. हर दिल भावुक था परन्तु सब को अपने शहीदों पर गर्व था. मुख्य अतिथि ने शहीद के परिवार वालों को शौल और स्मृति सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया.

पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा जब कनिका सेठी ने ‘दुल्हन चली, पहन चली, तीन रंग की चोली’ पर अपना जोश से भरा नृत्य प्रस्तुत किया.

पानीपत से आए गायक प्रमोद चोपडा ने जब देशभक्ति के तराने छेड़े तो हवा में जैसे जोश लहरें लेने लगा. ‘यह देश है वीर जवानों का’ जब आया तो हॉल में उपस्थित हर व्यक्ति झूम उठा. सदस्य, शहीदों के परिजन, मुख्य अतिथि और आए सभी गणमान्य व्यक्ति पूरे उत्साह में थे.

मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष, हरियाणा उत्तर) ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. अंत में स्मृति चिन्ह भेंट की औपचारिकता पूरी कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम में श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री अनिल गुप्ता (अध्यक्ष तरवादी शाखा) ने भी शिरकत की और शाखा का उत्साह बढाया.

बुधवार, 22 जुलाई 2009

शाखा ने दिखाया सुरक्षित सूर्यग्रहण

यह आलौकिक घटना जो 360 साल के बाद घटित हो रही थी, और जो आज के बाद 124 साल के बाद घटने वाली थी, वो थी इस सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण। 360 साल पहले यह घटना अन्धविश्वास और चमत्कार की कथायों के आवरण में होगी परन्तु इस बार विज्ञान ने बहुत से अनसुलझे रहस्य उजागर कर दिए हैं।
भारत विकास परिषद् घरौंडा ने भी पूर्ण सूर्यग्रहण के दृश्यों के नजारों को सुरक्षित तरीके से शहरवासियों को रु-बा-रु कराया। इस कार्य के लिए दर्पण प्रतिबिम्ब तथा वेल्डिंग ग्लास विधि का इस्तेमाल किया गया। परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त अन्य नागरिकों ने भी प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को निहारा।

मंगलवार, 14 जुलाई 2009

सदस्यों को मिला चातुर्मास का विशेष निमंत्रण

चातुर्मास के दौरान सदस्यों को श्री राजेश जैन की और से विशेष आमन्त्रण प्राप्त हुआ। इस आमंत्रण में सभी सदस्यों को विशेष रूप से बुलाया गया था।
सहयोग में विश्वास रखने वाले परिषद् सदस्य वहां पर पहुंचे और मुनि जी के प्रवचनों का लाभ उठाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

शनिवार, 11 जुलाई 2009

शाखा ने जुलाई माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया


शाखा ने अपनी कार्यकारिणी सभा का आयोजन 10 जुलाई 2009 को फ़िज़िओथिरेपि केंद्र में किया. सभा में श्री पवन सिंगला और श्री मुकेश जैन को छोड़ कर सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. इसके अलावा श्री मुकेश अग्रवाल ने प्रांत का प्रतिनिधित्व सभा में किया. सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिनमे से मुख्य इस प्रकार से हैं:

1. सभा शाम 8 बजे से 10 बजे तक चली.
2. सचिव अजय सिंगला ने सभी का स्वागत किया और मीटिंग की कार्य सूची सभी के सामने रखी .
3. श्री प्रवीण सिंगला इसी सप्ताह एक पुत्री के पिता बने हैं. सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और इस तरह मीटिंग एक खुशदिल माहौल में प्रारम्भ हुयी.
4. सबसे पहले कारगिल दिवस कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया. कार्यक्रम स्थल, भोजन, कार्यक्रम, समय इत्यादि सभी कुछ निर्धारित कर लिया गया. साथ ही दैनिक कार्यों में सहयोग के लिए श्री विजय गर्ग और श्री सुरेन्द्र शर्मा को भी श्री हरीश मिगलानी के साथ जोड़ दिया गया.
5. सांस्कृतिक मॉस के कार्यक्रमों पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई. एक ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र इस कार्य के लिए किया गया जिस में सभी सदस्यों से तीस से भी अधिक विचार प्राप्त हुए. इन कार्यक्रमों पर अन्तिम विचार सामान्य सभा के दौरान किया जाएगा.
6. एक चर्चा फ़िज़िओथिरेपि केंद्र के और भी अधिक अच्छे ढंग से सञ्चालन के बारे में भी हुई.
7. शाखा द्वारा किए जा रहे प्रकल्पों के बारे में सदस्यों को सूचना पहुँचने बारे भी विचार व्यक्त किए गए.

शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

शाखा ने मनाया प्रतिभा सम्मान दिवस


10 जुलाई परिषद् का स्थापना दिवस है और इसी लिए हम सब के लिए यह एक विशेष दिन की एहमियत रखता है. परिषद् समाज के युवा वर्ग को विशेष तौर पर उत्साहित करती है क्योंकि कल येही हमारे समाज के कर्णधार बनेंगे. इसी लिए परिषद् ने यह दिन प्रतिभा सम्मान दिवस के रूप में मनाया.
यह सारा कार्यक्रम ऋषिकुल स्कूल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आठवीं के दो विद्यार्थियों आदित्य धीमान और हिमांशी त्यागी तथा दसवीं के दो विद्यार्थियों मनीष कुमार और सुमित कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित व पुरस्कृत किया गया.
श्री नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, विनोद गुप्ता, पुरुषोत्तम सेठी, हुतेश सेठी, पवन सिंगला, सुरेन्द्र शर्मा, सचिन सिंगला एवं सतीश त्यागी इस अवसर पर उपस्थित थे.

बुधवार, 8 जुलाई 2009

परिषद् ने चातुर्मास सत्संग में भाग लिया

घरौंदा की धरा इस बार जैन मुनियों के पावन सानिद्ध्य से धन्य हो गयी है. यह मुनि जी अपना चातुर्मास यहीं पर बिताने वाले हैं.
इसी सत्संग के लिए श्री नरेन्द्र चावला को एस एस जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुशिल जैन की और से व्यक्तिगत निमंत्रण प्राप्त हुआ. सुशिल जी घरौंदा की एक अन्ये अग्रणी संस्था जूनियर चैंबर के संस्थापक भी हैं. इसी प्रकार चातुर्मास अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी ने सचिव अजय सिंगला जी को सत्संग लाभ का न्यौता दिया.
सभी सदस्य सही वक्त पर पहुच गए और मुनि जी के सत्संग का लाभ उठाया. मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, राजेश गोयल, राजेश गर्ग, विनोद गुप्ता, मुकेश जैन एंड विकास जैन वहां पहुँचने वालों में से थे.
इसके इलावा हमने अपना सेवा सूत्र भी निभाया जब श्री इश्वर गर्ग ने सुशिल जैन जी के कहने पर सभी सदस्यों को कॉल किया.

मंगलवार, 7 जुलाई 2009

गुरुपूर्णिमा पर गुरु-दर्शनों का लाभ उठाया

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परिषद् सदस्यों ने अपने अपने गुरु जनों के दर्शन का लाभ उठाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। ऐसी मान्यता है की इस दिन गुरु-दर्शनों से विशेष सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
श्री पुरुषोत्तम सेठी जी ने श्री आसारामजी बापू को, अरुण अग्रवाल जी ने राधा स्वामी जी को मनाया तो अनिल शास्त्री जी तो श्री साईनाथ के दर्शन को सीधे शिर्डी पहुंचे और सब के लिए आर्शीवाद ले कर आए।
संक्सर भारत विकास परिषद् का एक सूत्र है और गुरु के प्रति आदर, सम्मान और समर्पण भी तो हमारे संस्कार ही हैं .

शनिवार, 4 जुलाई 2009

स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी उनके निर्वाण दिवस पर

यह दिन उस व्यक्तित्व को श्रद्धांजली अर्पित करने का था जिसने भारतीयता और हिंदुत्व की धारा को सम्पूर्ण विश्व में प्रवाहित किया। पहली बार आधुनिक विश्व भारत के दर्शन और ज्ञान को इतनी गहराई से समझ रहा था और यह सब संभव हो रहा था एक महान संत के प्रयासों से। भारत विकास परिषद् भी उनमे अपना आदर्श देखता है और उनकी शिक्षाओं को प्रतिस्थापित करने का प्रयत्न भी। और वो थे पूज्य स्वामी विवेकानंद जी।
4 जुलाई को उनके महाप्रयाण दिवस पर शाखा ने एक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे बहुत से सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अध्यक्ष नरेन्द्र चावला और सचिव अजय सिंगला ने स्वामीजी को शब्द-सुमन अप्रित किए. मुकेश जी उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी घटनाओं से सबको रूबरू करवाया और उनके वेदांत विषय पर अपने विचार भी रखे. अन्ये सदस्यों ने भी स्वामी जी को आदरांजलि दी.
इस अवसर पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, नीरज कुमार, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश जैन, राजेश गर्ग, विजय गर्ग, दीपक मित्तल, चाँद पहल, विकास जैन, प्रवीण सिंगला, मुकेश अग्गार्वल, सुरेंदर शर्मा और गुलशन मदान उपस्थित थे.

शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

शहीद स्मृति उत्सव की तैयारियां शुरू

२ जुलाई ०९
इस बार शाखा ने २६ जुलाई कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी की योजना को अन्तिम रूम देने के लिए एक मीटिंग सोनी इलेक्ट्रानिक्स पर आयोजित की गयी। देर रात तक चली इस बैठक में कार्यक्रम के अन्तिम रूप को निर्धारित किया गया। कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम संयोजन, बजट इत्यादि की रूपरेखा यहाँ पर तय की गयी।
बैठक में श्री नरेन्द्र चावला, श्री अजय सिंगला, श्री मोहिंदर सोनी, श्री पुरुषोत्तम सेठी, श्री नीरज कुमार, श्री विजय गर्ग एवं श्री हरीश मिगलानी ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए हरीश मिगलानी को प्रकल्प प्रमुख एवं श्री नीरज गर्ग को उनका सहायक नियुक्त किया गया।

गुरुवार, 2 जुलाई 2009

पोस्टकार्ड के 130 वर्ष पर डाककर्मियों को बधाई

घरौंडा डाक घर के कर्मचारियों के लिए यह एक अचरज, खुशी और नए अनुभव से भरा पल था। एक ऐसा डिपार्टमेंट जहाँ लोग हमेशा अपनी शिकायतें या समस्याएं ले कर ही पहुँचते हैं, वहां पर भारत विकास परिषद् उन लोगों को उनके प्रयास मेहनत और उनकी कर्मठता के लिए तारीफ़ के लिए पहुँचा।

अवसर था भारतीय डाक सेवा में पोस्टकार्ड के सफर के 130 वर्ष पूर्ण होने का। परिषद् सदस्यों ने पोस्टमास्टर को एक शुभकामनाओं से अंकित पोस्टकार्ड दिया और उनकी कर्मठता की और पूरे स्टाफ के कार्य की दिल खोल कर प्रशंषा की। स्टाफ के चेहरे पर वोह सुखद अनुभूति देखने वाली थी और उनके दिल की खुशी आंखों में नज़र आ रही थी।

क्या हम यह छोटी छोटी खुशियाँ अपनी ज़िन्दगी में यूँ ही नहीं बाँट सकते?

मंगलवार, 30 जून 2009

फ़िज़िओथेरपि केन्द्र में जून माह में आए 189 मरीज़

कुछ ढीला वक्त देखने के बाद परिषद् का स्थाई प्रकाप फ़िज़िओथेरपि केन्द्र अब फिर से रफ़्तार पकड़ने लगा है। जून माह में केन्द्र की सेवाओं का लाभ 189 मरीजों ने उठाया। यह प्रगति प्रकल्प प्रमुख श्री विजय गर्ग और श्री हुतेश सेठी के प्रयासों से ही सम्भव हो रही है। जून माह में केन्द्र की दशा को और बेहतर करने के लिए परिषद् ने कुछ कदम उठाये हैं जैसे पेयजल का इंतज़ाम, परदों के द्वारा हिस्से और केन्द्र के लिए एक स्थाई फ़िज़िओथेरपिस्त को अनुबंधित करना।
निश्चित रूप से इस कार्य में सभी साथियों का साथ रहा है जिसमे अब सब लोग अपने जानने वालों में परिषद् के केन्द्र को प्रचारित कर रहे हैं।
परिषद् का लक्ष्य आगंतुकों की संख्या प्रतिमाह 1000 तक ले कर जाने की है और इसी दिशा में सब कार्य हो रहा है।

रविवार, 21 जून 2009

शाखा की मासिक पत्रिका का विमोचन

सदस्यों तक परिषद् शाखा की सभी गतिविधियों को विस्तार से पहुँचने और उनके बारे में और विस्तार से सभी को बताने के लिए शाखा ने अपनी मासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में प्रथम अंक "संकलन" का विमोचन सामान्य सभा के दौरान किया गया।
शाखा की योजना इस प्रयास के द्बारा सदस्यों की प्रतिभा को सब के सामने लाना है। पत्रिका में प्रतिमाह एक शख्सियत का साक्षात्कार एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
पत्रिका की एक एक प्रति सभी सदस्यों को सभा के दौरान ही वितरित की गयी.

शाखा सदस्यों के लिए प्रबंधन कला

शाखा सदस्यों को व्यावसायिक प्रबंधन कला के नियमों एवं प्रयोग से परिचित कराने हेतु प्रबंधन कला की एक गतिविधि को एक गेम के रूप में प्रस्तुत किया गया। गतिविधि का उद्देश्य बदली हुए परिस्थितियों में अपने को ढलने का गुर प्रर्दशित करना व् प्रतिक्रया को बेहतर करना था।
सभी ने इस गेम में हिस्सा लिया और श्री पवन सिंगला इसके विजेता रहे।

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अपनी तरह के एक प्रथम प्रयास में शाखा ने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के मद्देनज़र एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सामान्य सभा के दौरान किया। सभा में इस तरह के प्रयास की सभी ने बहुत सराहना की एवं इस प्रकार के प्रकल्प आगे भी आयोजित किये जाने के प्रति अपना समर्थन ज़ाहिर किया।
इस प्रकल्प के लिए चार विषय पहले से ही सूचित कर दिए गए थे। इनमे कन्या भ्रूण हत्या-दोषी कौन, जल है तो कल है, घरौंडा की मुख्य समस्याएं और भारत की वर्ल्ड कप में हार क्यों शामिल थे।
प्रतियोगिता के लिए श्री विनोद गुप्ता, श्री इश्वर गुप्ता तथा श्री अनिल शास्त्री जी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
विजय गर्ग जी ने प्रथम तथा सुर्रेंदर शर्मा जी ने द्वित्ये पुरस्कार प्राप्त किया। श्री पवन सिंगला, श्री अरुण अग्रवाल, श्री हुतेश सेठी व् श्री विकास जैन का प्रयास भी उल्लेखनीय रहा।
श्री राजेश गर्ग ने अंत में कन्या भ्रूण हत्या पर अपने विचार रखे और प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा की।
विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया.

सामान्य सभा का आयोजन

नयी कार्यकारिणी की प्रथम सामान्य सभा का बहुत ही बेहतरीन ढंग से शानदार आयोजन 20 जून को अग्रवाल धर्मशाला में हुआ। इस बार पहले से ही सभी को एजेंडा दे दिया गया था। मीटिंग के लिए ख़ास तौर पर एक मंच और लेक्चेर स्टैंड लगाया गया था। एक चीज़ जो बेहतर हो सकती थी, वो थी सदस्यों की उपस्थिति और समय की पाबन्दी। कार्यकारिणी इसे नियंत्रित करने के नए तरीके खोज रही है।

सभा के मुख्य बिन्दु:
1. सभा की शुरुआत श्री हुतेश सेठी ने मंच सज्जा के साथ की. उन्होंने राष्ट्रिय गीत की रीत को निभाया और मंच सचिव अजय सिंगला के सुपुर्द कर दिया.
2. अजय सिंगला ने सर्वप्रथम आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और अपने कीमती समय में से वक्त निकलने के लिए धन्यवाद किया.
3. मीटिंग में ख़ास बात श्री राजेश गर्ग की उपस्थिति थी जो इस बार शाखा की और से नहीं अपितु प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर आए थे. प्रांतीय कार्यकारिणी में उनके साथ डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने भी जगह पाई और इनकी इस उपलब्धि पर हमें नाज़ है.
4. इसके बाद निवतॅमान कोषाध्यक्ष श्री विजय गर्ग ने पिछले वर्श का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और लेखा से सम्बंधित सवालों का जवाब श्री राजेश गर्ग ने दिया. पहली बार किसी ने परिषद् का लेखा-जोखा इस प्रकार व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया है और सभी ने श्री विजय गर्ग की इस प्रयास के लिए सराहना की.
5. नए सदस्यों ने परिषद् में सदस्यता की शपथ ग्रहण की.
6. परिषद् ने कारगिल विजय दिवस को वीर स्मृति दिवस के रूप मनाने के कार्यकारिणी के फैसले को खुली सभा में विचार के लिए रखा और इसे सर्वसम्मति से मान लिया गया. श्री हरीश मिगलानी ने आगे आ कर ख़ुद इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी उठाने की इच्छा ज़ाहिर की और यह भी कहा की वोह इस कार्यक्रम के लिए अर्थ की व्यवस्था भी परिषद् के बाहर से ही करेंगे.
7. टूर को लेकर बहुत हंगामा हुआ. कोई अकेले जाने को कह रहा था और कोई सपरिवार। पूरी प्रक्रिया किसी निर्णय पर नही पहुँच रही थी तब श्री इश्वर गर्ग जी ने आगे आकर इस पूरे प्रकल्प की ज़िम्मेदारी उठाई और कहा की वोह सब प्रबंध कर लेंगे.
8. सभी एजेंडा की बातें पूरी होने पर सब ने हलकी फुल्की बातें की और भोजन ग्रहण कर के घर को चल दिए.

बुधवार, 10 जून 2009

सहयोग को सदैव तत्पर


भारत विकास परिषद् के मुख्य सूत्रों में से सहयोग भी एक सूत्र है। शाखा ने इसी सूत्र तो जिया जब शाखा परिवार ने एक सामाजिक आन्दोलन में अपना समर्थन दिया। “ ग्रामीण युवा सेना” नाम के एक संगठन ने नगर में बस के ठहराव को ले कर एक मुहीम छेड़ी है। भारत विकास परिषद् से अध्यक्ष एवं सचिव ने उनके प्रधान श्री राजेश आर्य को फ़ोन करके परिषद् की और से भरपूर समर्थन तथा सहयोग का आश्वाशन दिया.

रविवार, 7 जून 2009

कार्यकारिणी सभा का विवरण

6जून, 2009,

सभी नए कार्यकारिणी सदस्यों के लिए यह एक ऐसा दिन था जब उन्हें निर्णय के अपने अधिकार को अंजाम देना था। उन पर जिम्मेदारी थी सभी सदस्यों के लिए उत्तम निर्णय लेने की जो सभी के हित में हों। येही रास्ता उन्हें भविष्य में नयी ऊँचाईयों तक ले कर जाने वाला था। और सब ने बहुत बेहतर ढंग से इस कार्य को निभाया।

मीटिंग की झलकियाँ:
1. मीटिंग स्थल था शानदार, होटल न्यू वर्ल्ड, करनाल
2. श्री हरीश मिगलानी को छोड़ कर सभी सदस्य सभा में उपस्थित थे। एक शारदार उपस्थिति
3. विशेष कार्यकारी समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, श्री विनोद गुप्ता

मीटिंग के सूक्ष्म बिन्दु:
1. मीटिंग अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से, 8:30 बजे प्रारम्भ हुई।
2. अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चावला की अनुमति के बाद सचिव अजय सिंगला ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए मीटिंग को आरम्भ किया।
3. उसके बाद मई माह में परिषद् द्वारा किए गए कार्यों एवं विशेष गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की गयी।
4. तत्पश्चात पहले से दिए गए एजेंडे पर विचार विमर्श हुआ, जिसकी संक्षिप्त जानकारी नीचे प्रस्तुत है।
a. नयी सदस्यता: इस मीटिंग में 8 नए युवा सदस्यों का नाम सभी सदस्यों की सहमती से पारित किए गए। उनके नाम हैं, श्री राजीव खन्ना, श्री कपिल गुप्ता, श्री संदीप अग्रवाल, श्री पंकज जग्गा, श्री अमन कुच्छल , श्री सुमित सिंगला, श्री सचिन सिंगला तथा श्री दीपक मित्तल।
b. फ़िज़िओथेरपि सेंटर में उपस्थिति बढ़ने हेतु: फ़िज़िओथेरपि केन्द्र की सेवायों को बेहतर बनाने हेतु बहुत से विचार आए जिनमे से मुख्य इस प्रकार से थे: एक फुल-टाईम फ़िज़िओथेरपिस्ट की आवश्यकता, प्रचार कैंप का आयोजन, विज्ञापन देना एवं हड्डियों के डॉक्टर्स से मुलाक़ात।
c. शाखा की मासिक पत्रिका का प्रकाशन: यद्यपि सदस्य इस प्रकाशन से सहमत थे, तथापि प्रकाशन सम्बन्धी मुश्किलों को देखते हुए इस एक कोशिश के तौर पर त्रै-मासिक निकालने का निर्णय लिया गया जिस के लिए सब ने हाँ कर दी है।
d. कारगिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन: छब्बीस जुलाई को कारगिल दिवस पर एक कार्यक्रम के लिए, जिस में कस्बे के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए, के विचार ने सभी को आकर्षित किया। हालाँकि इस में कुछ फेर-बदल की गुंजाईश भी महसूस की गयी जिसे सब की सहमती से हल कर लिया जाएगा।
e. टूर सम्बन्धी विचार: शाखा सदस्यों का टूर ले जाने बारे विचार किया गया जिस में इस बात पर राय ली गयी की टूर परिवार के साथ ले जाया जाए अथवा अकेले सदस्यों का। प्रारंभिक विचार के बाद इस विषय को आम सभा में विमर्श के लिए स्थगित कर दिया गया।
f. आम सभा की तिथि: अभी के लिए सभी की सहमती से आम सभा की तिथि 20 जून निर्धारित की गयी है।

5 . इस के बाद अध्यक्ष और सचिव ने सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों को और गहरे से समझने और परिपालन करने का आग्रह किया।
6. इसके बाद कुछहलके फुल्के मजाक के बाद सब ने भोजन लिया और सब ने अपने अपने निवास के लिए प्रस्थान किया।

शनिवार, 6 जून 2009

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मुहीम में समर्थन

भारत विकास परिषद् समाज के हित में किए जा रहे किसी भी कार्य में सदैव तत्पर है। यह सिद्ध करने का हमें अवसर मिला और हमने अपने मूल्य प्रस्तुत भी किए।
दैनिक भास्कर समूह जोकि भारत का अग्रणी समाचार पत्र है - ने आज कल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का अभियान ज़ोरदार तरीके से छेड़ रखा है।
अब जबकि सभी राजनेता केवल आश्वासन दिए जा रहें हैं, कुछ भी ज़मीनी स्तर पर कार्य नही हो रहा है, करनाल की जनता अब उकताने लगी है, तब एक पत्र की यह कौशिश न केवल कबीले तारीफ है अपितु सहयोग की हक़दार भी है।
इसी प्रयास में करनाल ऑफिस में भारत विकास परिषद्, घरौंडा शाखा ने वहां जा कर ब्यूरो चीफ को सराहना एवं समर्थन पत्र दिया एवं हर प्रकार से सहयोग करने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की।
आख़िर हम ही तो हैं जो एक अच्छे प्रयास का उत्साह बढायेंगे।
सामाजिक सरोकार को सहयोग करने, और समाज के प्रति समर्पण की भावना का एक और उत्तम उदाहरण।

रविवार, 31 मई 2009

तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रपत्र वितरण किया गया

अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए घरौंडा शाखा ने पूरे शहर में तम्बाकू निषेध पर 2000 प्रपत्र वितरित किए।
यह कार्य समाज में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक प्रयास था। प्रपत्रों में तंबाकू जनित बिमारियों विशेषतः कैंसर, अप्रत्यक्ष धुम्रपान, स्वास्थ्य पर तम्बाकू का बुरा असर एवं इस का आर्थिक पक्ष प्रस्तुत किया गया है।
परिषद् शाखा इस कुप्रथा तो निर्मूल करने के प्रति कटिबद्ध है और 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर इस से बेहतर अवसर नही हो सकता था।

रविवार, 24 मई 2009

दायित्वग्रहण समारोह का सफल आयोजन

वाह! क्या शानदार और क्या यादगार पल थे वो। सभी सदस्य उत्तेजना के शिखर पर थे तो सभी आमंत्रित मेहमान मेहमाननवाजी से खुश थे। भगवान् ने मौसम को सुहावना बना कर सारे कार्यक्रम में एक नया उत्साह भर दिया। भारत विकास परिषद् घरौंडा के बहुप्रतीक्षित दायित्वग्रहण समारोह के लिए इससे बेहतर आयोजन क्या हो सकता था।
एक बेहतरीन कार्यक्रम के सभी पहलू यहाँ पर थे- शानदार मंच, उत्साही कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आए मेहमान और एक सफल आयोजन। शाम 8:३० बजे से 11:०० बजे तक चले कार्यक्रम में किसी ने एक पल को भी आँखें नहीं झपकाई। आख़िर सभी लोग उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे जब जिम्मेदारियों की मशाल एक सशक्त हाथ से एक उत्साही हाथ में जा रही थी.

मुख्य अतिथि लाला सोहन लाल जी ने जैसे ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक प्रारम्भ की घोषणा की, वैसे ही एक नए आयाम के लिए शाखा के कदम बढ़ गए। इस कार्य में उनका साथ दिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला, श्री अमरीक सिंह और श्री मोहन ग्रोवर जी ने.
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मुकेश अग्रवाल ने सभी उपस्थित विशिष्ट मेहमानों का परिचय दे कर किया। साथ ही साथ उनहोंने सबको परिषद् की विचारधारा और शाखा के इतिहास एवं उपलब्धियों से भी परिचित करवाया।
सभी की लिए यह एक वैचारिक समन्वय स्थापित करने का अवसर था.

निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग ने उसके बाद पिछले वर्ष करवाए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।

इस दौरान स्टेज पर बैठे सभी सदस्यों के चेहरे पर गर्व और संतुष्टि के भाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहे थे.

और फिर आया वोह ऐतिहासिक क्षण जिसका सभी को इंतज़ार था। नयी टीम ने तब पद्द की गरिमा और आस्था की शपथ ली और इस तरह एक नयी चुनौती को सामाजित स्तर पर स्वीकार किया।
हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े हो कर उनका साथ दिया, जैसे कह रहे हों, "बढ़ते रहो, हम सदा तुम्हारे साथ खड़े हैं।" निश्चित रूम से यह पल सब के लिए एक गर्व का पल रहा होगा परन्तु यह पल था जिम्मेदारियों को सारे समाज के समक्ष स्वीकार करने का। एक साहस दिखने का और उस साहस पर चल कर दिखने का।
नयी टीम ने उसके बाद स्टेज पर अपना स्थान ग्रहण किया। आशा, उमंग और रोमांच की लहरें उस समय सभी के दिल और दिमाग पर उछालें ले रही थी।
निश्चित रूप से पदग्रहण करना और उसे निभाना दो अलग अलग बातें हैं और यह फर्क उस समय नवनिर्वाचित पदाधिकारी महसूस कर रहे होंगे।
फिर वो भावुक क्षण जब सभी पूर्व अध्यक्ष निवर्तमान अद्यक्ष को फूलों के हार में ले कर गए और इस तरह दिखाया की कैसे इस माला में एक मोटी और जुड़ गया है। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने उस पल का आनंद लिए और भावुकता और प्यार एक मिश्रण सभी को सराबोर कर गया।

नवानिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चावला ने उसके बाद परिषद् के लिए अपने विचार, आने वाले एक वर्ष के लिए उनकी योजनायें सभी के साथ सांझी की। मुख्य रूप से उनहोंने परिषद् का ख़ुद का एक भवन, शहर के लिए एक शव-वाहन, तथा फ़िज़िओथेरपि केन्द्र के लिए एक लेजर मशीन के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।
क्या आश्चर्य की सभी भारत विकास परिषद् की सामजिक
भागीदारी को न केवल महसूस कर रहे थे अपितु अपना पूरा साथ देने का संकल्प भी ले रहे थे।

अंततः सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और शहर में परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा एवं विकास के कार्यों को सराहा भी। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यों के लिए अपना भरपूर साथ देने का वायदा किया तो कार्यक्रम अध्यक्ष ने नयी युवा टीम को बधाई देने के साथ साथ कुछ नया कर के दिखाने को कहा। अंत में नवनिर्वाचित सचिव श्री अजय सिंगला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उसके बाद प्रीतिभोज ले कर सब अपने अपने स्थान को कुछ नयी आशाएं और नयी उम्मीद ले कर प्रस्थान कर गए।

रविवार, 17 मई 2009

शेखुपुरा में हुआ मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन


17 मई 2009:
'सेवा' भारत विकास परिषद् के आधार मूल्यों में से एक है। इसी दिशा में एक प्रयास है, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी और मुफ्त चिकित्सा सलाह उपलब्ध करवाना।
पिछले रविवार को अरैन्पुरा में कैंप के बाद इस बार यह सेवा शेखुपुरा के लोगों के लिए आयोजित की गयी। कैंप का लाभ लगभग ४० लोगो ने उठाया। इस कैंप में डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला एवं श्री चाँद पहल उपस्थित रहे। कैंप में ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला और सभी ने इस प्रयास की सराहना की।

शुक्रवार, 15 मई 2009

दायित्वाग्रहण समारोह की तिथि बदली गयी

13 मई 2009:

सोनी इलेक्ट्रानिक्स पर कोर कमिटी की मीटिंग हुई जिसमे आने वाली सोलह तारीख के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। १६ को होने वाली गिनती के मद्देनज़र, वरिष्ठ साथियों की सलाह के बाद कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया और अब सोलह वाला कार्यक्रम चौबीस तारीख को निश्चित किया गया है।

रविवार, 10 मई 2009

भारत विकास परिषद् ने मुफ्त चिकित्सा सलाह शिविर एवं शूगर जांच शिविर आयोजित किया

10 मई 2009:
भारत विकास परिषद, घरौंडा के सौजन्य से अरईन्पुरा गाँव में एक मुफ्त चिकित्सा सलाह एवं ब्लड शूगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। डा. मुकेश अग्रवाल ने मरीजों की जांच की और आयुर्वेदिक नुस्खे पर सलाह दी। श्री चांद पहल ने , पहल चिकित्सा प्रयोगशाला के सौजन्य से सभी मधुमेह रोगियों के लिए नि: शुल्क रक्त शर्करा के स्तर परीक्षण की जांच की। सचिव 2009-10, अजय सिंगला ने शिविर के निर्बाध कामकाज में सहायता प्रदान की है।
ग्रामीणों ने भी पूरे कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस तरह के शिविर के लिए भी कहा। लगभग 60 रोगियों ने शिविर का दौरा किया और इस शिविर का लाभ उठाया लाभ। लाभ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। मधुमेह के लिए की गई 25 रोगियों की जांच में अट्ठारह रोगियों का परिणाम निर्धारित मात्र के बाहर, सकारात्मक पाया गया। सोचनीय विषय यह है की अधिकतर लोग उन के स्तर और उच्च रक्त शर्करा के परिणामों की गंभीरता के बारे में नहीं जानते थे। डा. मुकेश अग्रवाल ने उन्हें इस बीमारी के हानिकारक प्रभावों और जीवन शैली से नियंत्रण करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया।
शाखा की योजना ग्रामीणों को पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आसपास के गांवों में नियमित आधार पर ऐसे शिविर आयोजित करने की है.

प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण ही सफलता की कुंजी है। यदि कोई व्यक्ति पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित नहीं है, वह सफलता तो प्राप्त कर सकता हैं, लेकिन वह एक चिरस्थायी प्रभाव होगा। यह एक बड़ा सवाल है।
परिषद् के सभी नए पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारिओं से परिचित करवाने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर करनाल के खालसा कॉलेज में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी पदाधिकारियों के प्रयासों को एक दिशा प्रदान करना था। सचिव, श्री अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष, श्री महेंदर सोनी, संयुक्त सचिव, श्री संजय जैन और श्री हुतेश सेठी ने वक्ताओं के अनुभव का लाभ उठाया। बाद में श्री राजेश गर्ग और श्री मुकेश अग्रवाल ने भी शिविर में शिरकत की।
कुल मिलाकर यह एक अच्छा अनुभव रहा और सभी को पूरी प्रक्रिया से एक अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई। शाखा के निर्बाध और समुचित कार्य में यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से मदद करेगा।

शुक्रवार, 8 मई 2009

दायित्वग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर

9 मई 2009:
जब पूरा देश गर्मी की लहर के प्रभाव में है और पारा भी मई की शुरुआत में ही 45 डिग्री को छू रहा है, भारत विकास परिषद घरौंडा में एक अलग प्रकार की सक्रियता दिखाई दे रही है। निश्चित रूप से, इसका कारण केवल पर्यावरण का तापमान नहीं है। दरअसल, परिषद् का हर सदस्य वर्ष 2009-10 के लिए कार्यकारी दल की स्थापना समारोह की तैयारी की गर्मी महसूस कर रहा है।
साथ ही सब इस लिए भी उत्साहित हैं की नया दल उसी दिन कार्यभार संभालेगा जिस दिन देश को एक नयी सरकार मिल रही है क्या यह दिलचस्प नहीं है?

रविवार, 19 अप्रैल 2009

नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

18 अप्रैल 2009 :
अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चावला जी की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी की प्रथम बैठक साईं स्वीट्स, रेलवे रोड, पर संपन्न हुई। नए सत्र के लिए बहुत से नए विचार सभी की सहमति से अपनाए गए और सब ने इन्हे क्रियान्वित करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।
प्रमुख मुद्दे जिन पर बात हुई

  1. विभिन्न कमेटियों का गठन, जिनमे संयोजन समिति (organizing committee), संपर्क समिति (communication committee) एवं मुख्य सलाहकार समिति (Chief Advisory Committee) का गठन किया गया। इसके इलावा विशेष सलाहकार समिति (Special Advisory Committee) को भी अन्तिम रूप दिया गया।
    मुख्य सलाहकार समिति: श्री राजेश गर्ग, श्री राजेश जैन, पंडित अनिल शास्त्री जी संयोजन समिति : श्री पुरुषोत्तम सेठी, श्री संजय जैन, श्री प्रवीण सिंगला एवं श्री सुरेंदर शर्मा
    संपर्क समिति: श्री नीरज कुमार, श्री हरीश मिगलानी, श्री पवन सिंगला तथा श्री मुकेश जैन
    विशेष सलाहकार समिति: श्री सुभाष गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री इश्वर गर्ग, श्री मुकेश अग्रवाल एवं श्री सतीश त्यागी
  2. सभी पदाधिकारियों एवं समितियों को पदभार एवं कार्यकलाप का विवरण
  3. दायित्वग्रहण समारोह की रूपरेखा एवं तिथि निर्धारण
  4. नयी सदस्यता सम्बन्धी विचार विमर्श
  5. व्यक्तित्व निखार कार्यक्रम एवं टीम चैलेन्ज विचार पर सब की राय
  6. मीटिंग्स में उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा

बुधवार, 15 अप्रैल 2009

आसाराम बापू जी का जन्मदिन

15 अप्रैल 2009:
परिषद् परिवार अपने सभी सदस्यों के सभी आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। यहाँ कोई धर्म, समाज, भाषा और पंथ की कोई सीमा रुकावट नही करती।
१५ अप्रैल को पुरुषोत्तम सेठी जी अपने गुरु श्री आसाराम बापू जी के जनमदिन के उपलक्ष्य पर एक सत्संग और भोज का आयोजन किया था। परिषद् कार्यकारिणी के सदस्य वहां पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कढ़ी चावल का स्वाद और हलवे की मिठास अभी तक मुंह में रस घोल रही है। महाराणा प्रताप भवन में पूरा कार्यक्रम बहुत सफल रहा। सेठी जी और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने आयी हुई संगत को प्रेम से भोजन खिलाया।
राजेश गर्ग, राजेश जैन, अजय सिंगला, महेंदर सोनी, नरेन्द्र चावला इत्यादि सभी ने सेठी साहब को बधाई दी और फिर सभी अपने घर चले गए।यही भावना हमें नज़दीक लाती है और साथ रखती है।

कार्यकारी समिति का गठन

अध्यक्ष बनने के पश्चात् प्रथम कदम था कार्यकारी समिति का गठन, अर्थात एक ऐसी टीम का निर्माण जो परिषद् के सिद्धांतो पर चलते हुए शाखा तो नयी बुलंदियों तक पहुंचाए।
इस काम को अंजाम देने के लिए नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला और महेंद्र सोनी नीरज की दुकान पर इकट्ठे हुए और नयी कार्यकारिणी कीऐ गठन के लिए चर्चा की।
एक चुनौती पुराने सदस्यों के अनुभव का लाभ उठाने की थी तो दूसरी युवा सदस्यों को अवसर उपलब्ध करवाने की।

अध्यक्ष पद का चुनाव

श्री राजेश गर्ग के लिए यह एक हर्ष का विषय था की उनका कार्यकलाप कुछ बेहतरीन उपलब्धियों के साथ पूर्ण हुआ जा रहा था और एक सभा नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोजित की गयी थी।
साईं स्वीट्स रेलवे रोड पर छः अप्रैल 2009 संपन्न हुई यह मीटिंग हम सब के लिए एक नया तोहफा ले कर आयी।
नए अध्यक्ष के चुनाव कऐ लिए यह मीटिंग आयोजित की गयी थी और इसमे सर्वसम्मति से श्री नरेन्द्र चावला का चुनाव कर लिया गया।