एक बार फिर से कार्यकारिणी सभा श्री विजय गर्ग जी की दुकान पर बुलाई गई। मीटिंग का एकमात्र उद्देश्य लाफ्टर शो पर हुई प्रगति की विवेचना करना और आगामी पूरी योजना को अन्तिम रूप देना था। साथ ही यह निर्णय भी लेना था की कार्यक्रम के दिन कौन क्या काम करेगा।
सबसे पहले पास का सारा रिकॉर्ड श्री राजेश जैन और श्री राजेश गर्ग जी ने संभाल लिया और सभी को इस बारे अवगत करा दिया गया। स्टेज और सिक्यूरिटी के बारे में सारी बात इश्वर गर्ग जी ने संभाल ली। कार्यक्रम में केवल दो ही दिन बचे हैं। इस चीज़ को देखते हुए हर बारीक पहलु पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। पिछले कार्यकर्मों से सबक लेते हुए पहले की गलतियों से कैसे बचा जाए, इस पर लम्बी चर्चा हुई। अंतत चीज़ों को अन्तिम रूप दे दिया गया और इसी के साथ गिनती शुरू हो गयी एक बहुत बड़े आयोजन की।