झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 30 अगस्त 2009

वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली को मद्देनज़र रखते हुए शाखा ने हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक प्रकल्प के रूप में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शीशम के पेड़ कम्यूनिटी हॉल में रोपित किए गए। कुछ वृक्ष शिवपुरी में और रेलवे रोड पर भी लगाए गए जिन्हें ट्री गार्ड द्वारा संरक्षित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय नगर के सरपंच श्री जगदीश सैनी जी पधारे और उन्होंने शाखा के प्रयासों की सराहना की।

इस विषय पर डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला, विजय गर्ग सहित अन्य उपस्थित साथियों ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम को अपने प्रयासों से अंजाम तक पहुंचाया श्री राजेंदर गोयल ने और उनका साथ दिया श्री विनोद गोयल और श्री राजेंद्र कुमार जी ने।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

समूहगान प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन

सेंचुरी पब्लिक स्कूल के हॉल में राष्ट्रीय समूहगान और राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को हिन्दी और संस्कृत दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे, श्री कृष्ण अरोरा (प्रांतीय संयोजक समूहगान प्रतियोगिता, कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में श्री सुभाष शर्मा (वरिष्ठ कवि), सुश्री किरण कपूर और श्रीमती जसपाल कौर ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
हिन्दी समूहगान वर्ग में4 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे पार्थ पब्लिक स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में ३ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और पार्थ पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे श्री नीरज कुमार जी और उनका साथ दिया राजेश गुप्ता जी ने।

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

सेंचुरी पब्लिक स्कूल के हॉल में भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
कनिष्ठ वर्ग में ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वित्ये स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में भी ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे ऋषिकुल स्कूल ने प्रथम और सेंचुरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम to ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे श्री विनोद बंसल जी और उनका साथ दिया राजेश गुप्ता जी ने।

गुरुवार, 27 अगस्त 2009

कार्यकारिणी सभा का आयोजन

शाखा ने अपने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र में एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया। मुख्य रूप से इस सभा में आने वाले कार्यकर्मों पर चर्चा हुई। विशेष तौर पर ६ सितम्बर को होने वाले लाफ्टर शो के विषय पर विस्तृत योजना तैयार की गयी।
मीटिंग में यह बात विशेष तौर पर उठी की लाफ्टर शो को सब ने मिल कर सफल बनाना है। सब को उसकी जिम्मेदारी समझा दी गयी और सबने अपनी अपनी जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की। आने वाले दो दिनों में मुख्यतः प्रिंटिंग का सारा काम पूर्ण करने की जिम्मेदारी अजय सिंगला और नरेन्द्र चावला ने संभाली। १ सितम्बर को आगे की कार्रवाई के लिए फिर से मीटिंग काम दिन निश्चित किया गया।
इस मीटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ श्री इश्वर गुप्ता और श्री मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मंगलवार, 25 अगस्त 2009

पर्यावरण सुरक्षा पर बोर्ड वितरित किए गए

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए और इस और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिषद् शाखा ने शहर भर के लोगों को इस और जागरूक करने का प्रयाक किया। पर्यावरण सुरक्षा के उपायों को दर्शाता एक-एक बोर्ड शहर के मुख्य विद्यालयों, अस्पतालों, सामजिक संस्थानों में वितरित किया गया। इस के अलावा ऐसे ही बोर्ड शहर की मुख्य दुकानों पर भी भेंट किए गए।
कुल मिला कर पूरे शहर में ऐसे २०१ बोर्ड वितरित किए गए।
इस पूरे प्रकल्प का संयोजन और सौजन्य श्री विकास जैन जी के द्वारा किया गया और उनका साथ दिया श्री प्रवीण सुनेजा जी ने।

सोमवार, 24 अगस्त 2009

जल है तो कल है पर प्रपत्र वितरण

24 अगस्त 2009

शाखा द्वारा जल है तो कल विषय पर प्रपत्र वितरित किए गए। शाखा का यह प्रयास निरंतर नीचे गिरते हुए जलस्तर के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए तो था ही साथ ही यह उन्हें कुछ ऐसे उपाय सुझाने के लिए भी था जिससे वो आसानी से जल बचा सकते थे। प्रपत्र में यह भी दिखाने के कौशिश की गयी की आने वाले समय में बिना पानी के हमें किस किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह प्रकल्प हुआ श्री योगेन्द्र अग्रवाल जी की देखरेख में।

रविवार, 23 अगस्त 2009

पत्रकारों और परिषद् सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच

२३ अगस्त २००९,
कुटेल स्थित रिजिंग सन पब्लिक स्कूल में पत्रकार संघ और परिषद् के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बेहद रोमांचक चले इस मैच में पत्रकार संघ ने एक विकेट से जीत दर्ज की।
टोस जीत कर पत्रकार संघ के कप्तान विवेक राणा ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और परिषद् को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए परिषद् ने निर्धारित 20 ओवेर्स में 96 रन बना कर पत्रकार संघ के समक्ष 97 रन का लक्ष्य रखा। परिषद् के स्कोर में विकास सिंगला, अजय सिंगला और राजेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार संघ ने १८.५ ओवेर्स में एक विकेट शेष रहते जीत के लिए जरूरी रन बटोर लिए। मुख्य अतिथि श्री हरविन्द्र कल्याण ने विजेता टीम को ट्राफी और 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। विकास सिंगला को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ़ दी मैच का खिताब दिया गया।


इस मैच के प्रकल्प प्रमुख और परिषद् के कप्तान थे श्री सतीश त्यागी जी।

शनिवार, 22 अगस्त 2009

मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


शाखा ने नगर में मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन श्रीमती रेनू गर्ग और श्रीमती गीतू सेठी की देखरेख में संपन्न हुआ। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम महिलायों के लिए और महिलायों के दवारा ही था। मंच संचालन, मुख्य अतिथि, सम्मानिये अतिथि और प्रतिभागी सभी महिलाएं ही थी। यहाँ तक की मंच पर बैठने का अवसर भी पदाधिकारियों को नहीं वरन उनकी धर्मपत्नियों को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर डोली शर्मा और सम्मानीय अतिथि श्रीमती बिन्दु (नगर पार्षद ) रही। श्रीमती तनु ने मंच संचालन किया और महिला प्रमुख श्रीमती राशि सिंगला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में २९ प्रतिभागी थे तो सलाद सज्जा में १२ महिलायों/ लड़कियों ने हिस्सा लिया।

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

निःशुल्क योग साधना शिविर

17 अगस्त 2009,

परिषद् ने पतंजलि योग समिति के सहयोग से एक योग साधना शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन अराइन्पुर गाँव के गीता निकेतन स्कूल में किया गया. इस शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ और ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया.
पतंजलि योग समिति की अध्यक्षा बहन पुष्प नारंग, भाई रविन्द्र बंसल, भाई विनोद गुप्ता ने योग शिक्षक के रूप में सभी को योग का प्रशिक्षण दिया. मुख्य रूप से इस में प्राणायाम, आसन, आहार इत्यादि पर जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में अलग अलग दिन श्री अजय सिंह राणा, श्री कविन्द्र सिंह और श्री जगदीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
पूरे आयोजन के दौरान स्कूल प्रबंधन और विशेषतः प्रिंसिपल श्री अनिल राणा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री विनोद गुप्ता और उन्हें सहयोग मिला श्री कपिल गुप्ता का.

रविवार, 16 अगस्त 2009

मुफ्त हड्डी व जोड़ रोग चिकित्सा शिविर

16 अगस्त 2009,

गाँव गाँव, गली गली, कूचे कूचे तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर, स्वास्थ्य सप्ताह के अर्न्तगत परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर एक मुफ्त हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन किया. पानीपत के युवा चिकित्सक डॉक्टर रोमित गुप्ता ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी जिसमे लगभग 100 रोगियों ने जांच करवाई.
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदन राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस अवसर के लिए परिषद् सदस्य श्री चाँद पहल ने एक्स-रे के लिए विशेष छूट दी और ब्लड शूगर मुफ्त चेक किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री मुकेश जैन और उन्हें सहयोग मिला श्री अरुण अग्रवाल का.

शनिवार, 15 अगस्त 2009

स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी

15 अगस्त 2009,
15 अगस्त केवल एक तारीख नहीं बल्कि एक शुरुआत की पहचान है. आज समय है इस सफर में पीछे मुड़ कर यह देखने का की हमने कितना सफर तय कर लिया है, यह देखने का की हम क्या छोड़ आए, यह देखने का की हम कहाँ कहाँ से गुजरे। परिषद् ने इसी को ध्यान में रखकर इस बार कोई रंगारंग कार्यक्रम नही रखकर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. उद्देश्य था लोगों में देशभक्ति का चिंतन पैदा करना. और लगता है की कुछ समय के लिए ही सही परन्तु हम सफल रहे.
सबने बढ़ चढ़ कर गोष्ठी में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर राठौर(महासचिव युवा कांग्रेस), सम्मानीय अतिथि श्री महिपाल राणा(सरपंच ग्राम मूनक), मुख्य वक्ता श्री रमेश नागरू के अलावा श्री कविन्द्र सिंह राणा, श्री सुभाष शर्मा, श्री एस पी त्रिवेदी, श्री सुभाष गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री नरेन्द्र चावला और श्री अजय सिंगला इत्यादि ने अपने विचार प्रकट किए.
इस अवसर पर परिषद् सदस्यों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमे अरुण भाटिया ने प्रथम, हुतेश सेठी ने द्वितीय और सुरेन्द्र शर्मा और प्रवीण सिंगला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पवन सिंगला और उन्हें सहयोग मिला श्री राजीव खन्ना और श्री नरेन्द्र गुप्ता का.

शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

बेटी बचाओ प्रपत्र वितरण

14 अगस्त 2009,
जन्माष्टमी का अवसर सब के लिए कुछ न कुछ लेकर आता है. महत्वपूर्ण बात यह है की इस रात सब कोई मंदिरों को देखने शहर भर में घूमते हैं. परिषद् ने इस अवसर का उपयोग किया, लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए.
मंडी मनी राम में एक तम्बू लगा कर परिषद् सदस्यों ने प्रपत्र वितरित कर लोगों को बेटी बचाओ अभियान के प्रति जागरूक किया.
यह पूरा कार्यक्रम डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के सौजन्य से हुआ. महेंद्र सोनी और अजय सिंगला ने व्यक्तिगत रूप से पूरे शहर का चक्कर लगा कर अपने हाथों से प्रपत्र वितरित किए.

तुलसी वितरण

14 अगस्त 2009,
जन्माष्टमी के अवसर पर परिषद् ने तुलसी के 45 पौधे वितरित किए. यह प्रयास लोगों तक तुलसी के औषधीय गुण पहुंचाने के साथ साथ लोगों को भारतीय परम्पराओं और पर्यावरण के नज़दीक लाने के लिए था.

गुरुवार, 13 अगस्त 2009

मुफ्त दंत जांच शिविर

13 अगस्त 2009, दंत सुरक्षा ऐसी चीज़ है जो दांत ख़राब होने के बाद शायद उतनी काम नही आती. सही समय पर बच्चों को दंत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक दंत जांच शिविर का आयोजन परिषद् ने स्थानीय ऋषिकुल स्कूल में किया.
डॉक्टर कुणाल शर्मा और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डौली शर्मा ने बच्चों के दाँतों की जांच की और उन्हें दाँतों को स्वस्थ रखने के प्रति उपयोगी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की गयी। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री चाँद पहल जी और उन्हें सहयोग मिला श्री सुमित सिंगला का.

बुधवार, 12 अगस्त 2009

फ्री एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर

12 अगस्त 2009,
चिकित्सा सेवाएं सभी तक पहुंचाने और जन-जन को निरोग करने को लेकर स्वास्थ्य सप्ताह की शुरुआत परिषद् ने एक मुफ्त एक्यूप्रेशर कैंप से की.
यह शिविर भारत एक्यूप्रेशर सेण्टर में आयोजित किया गया जिसमे एम् डी डॉक्टर श्री मंजीत दाब्डा ने रोगियों की जांच कर उनका परामर्श किया.
शिविर का लाभ लगभग ५० रोगियों ने उठाया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री संदीप अग्रवाल और उन्हें सहयोग मिला श्री पंकज जग्गा और श्री दीपक मित्तल का.

सोमवार, 10 अगस्त 2009

बस ठहराव की समस्या को लेकर हस्ताक्षर अभियान

१० अगस्त 2009,
हम बहुत बार समाज की समस्याओं को लेकर सरकार को जीभर कर कोसते हैं परन्तु करते क्या हैं?
घरौंडा में बस ठहराव की गंभीर समस्या है. कभी बस निर्धारित स्थान से आगे रूकती हैं, कभी पीछे रूकती हैं, ज्यादातर तो रूकती ही नहीं हैं. सर्दी, गर्मी, बरसात, आंधी जो मर्ज़ी हो, शहरवासी हर मौसम को सहने को मजबूर हैं; वो भी तब जब हर २-३ मिनट पर एक बस सड़क पर से गुजरती है.
इसी समस्या के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु और प्रशासन को इससे परिचित करवाने हेतु शाखा ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. बस स्टाप पर आने जाने वाले दैनिक यात्रियों से उनकी समस्या पर हस्ताक्षर करवाए गए. बैनर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिए गए. शहर की संस्थायों ने अभियान में पूर्ण सहयोग किया और इस अभियान की सराहना भी हुई.
मुख्य रूप से हजकां नेता श्री हरविन्द्र कल्याण, श्री जयपाल शर्मा, एम् एल ऐ घरौंडा श्रीमती रेखा राणा, जे सी आई अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष, राष्ट्रकवि श्री सुभाष शर्मा इत्यादि ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन अभियान में दिया.
परिषद् की आगे की योजना यह हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन डी सी तक पहुंचाने की है.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री प्रवीण सिंगला जी और उन्हें सहयोग मिला श्री नरेश मुखीजा का.

रविवार, 9 अगस्त 2009

एक शाम ठाकुर जी के नाम

8 अगस्त 2009,
संस्कृति मास का शुभारम्भ इस वर्ष भगवद भजन से हुआ. बहुत ही भक्तिमय माहौल बना जब भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में एक शाम ठाकुर जी नाम का आयोजन हुआ. सनातन धर्मं मन्दिर में आयोजित इस कार्यक्रम में भजन सम्राट सतीश अनेजा ने कृष्ण भजनों की ऐसी लहर छेड़ी की बस सब झूम उठे. हर तरफ़ बस राधा-राधा और कृष्ण-कृष्ण का भावः भरे उदगार थे. क्या समा था. क्या आनंद था. बस भक्ति की सरिता हर और बह रही थी. जन्माष्टमी से ऐन पहले इस शाम ने जैसे कृष्ण जन्म से पूर्व का उल्लास सब में भर दिया हो. सब झूम उठे. सब नाच उठे. सब ने बधाई दी. सब ने बधाई ली। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पुरुषोत्तम सेठी और उन्हें सहयोग मिला श्री विकास सिंगला का.
जय श्री कृष्ण

गुरुवार, 6 अगस्त 2009

शाखा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की

6 अगस्त 2009
संस्कृति मास के मद्देनज़र शाखा ने एक प्रेसवार्ता आमंत्रित की। मुख्यतः इस वार्ता का विषय प्रेस बंधुओं को आने वाले एक माह के आयोजनों का विवरण उपलब्ध करवाना था। इस के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।
वार्ता रिची रिच होटल में आयोजित हुई और इस में सभी पत्रकारों ने भाग लिया। परिषद् की और से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त सांस्कृतिक मास प्रमुख श्री विजय गर्ग, प्रेस सचिव श्री चाँद पहल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्री राजेश गर्ग, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल व् श्री विनोद गुप्ता जी पत्रकारों से मुखातिब हुए।
प्रेस सचिव श्री चाँद पहल ने पत्रकारों का स्वागत किया और सभा की शुरुआत करने के पश्चात् पत्रकारों से सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया। प्र श्री विजय गर्ग ने आगामी माह की पूरी योजना पत्रकारों को प्रस्तुत की जिस के बाद उनके सवालों के जवाब मंडल ने दिए। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी परिषद् को आने वाले समय के लिए कुछ सुझाव दिए।