झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शनिवार, 22 अगस्त 2009

मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


शाखा ने नगर में मेहंदी एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन श्रीमती रेनू गर्ग और श्रीमती गीतू सेठी की देखरेख में संपन्न हुआ। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम महिलायों के लिए और महिलायों के दवारा ही था। मंच संचालन, मुख्य अतिथि, सम्मानिये अतिथि और प्रतिभागी सभी महिलाएं ही थी। यहाँ तक की मंच पर बैठने का अवसर भी पदाधिकारियों को नहीं वरन उनकी धर्मपत्नियों को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर डोली शर्मा और सम्मानीय अतिथि श्रीमती बिन्दु (नगर पार्षद ) रही। श्रीमती तनु ने मंच संचालन किया और महिला प्रमुख श्रीमती राशि सिंगला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में २९ प्रतिभागी थे तो सलाद सज्जा में १२ महिलायों/ लड़कियों ने हिस्सा लिया।