पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए और इस और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिषद् शाखा ने शहर भर के लोगों को इस और जागरूक करने का प्रयाक किया। पर्यावरण सुरक्षा के उपायों को दर्शाता एक-एक बोर्ड शहर के मुख्य विद्यालयों, अस्पतालों, सामजिक संस्थानों में वितरित किया गया। इस के अलावा ऐसे ही बोर्ड शहर की मुख्य दुकानों पर भी भेंट किए गए।
कुल मिला कर पूरे शहर में ऐसे २०१ बोर्ड वितरित किए गए।
इस पूरे प्रकल्प का संयोजन और सौजन्य श्री विकास जैन जी के द्वारा किया गया और उनका साथ दिया श्री प्रवीण सुनेजा जी ने।