झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

मंगलवार, 25 अगस्त 2009

पर्यावरण सुरक्षा पर बोर्ड वितरित किए गए

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए और इस और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिषद् शाखा ने शहर भर के लोगों को इस और जागरूक करने का प्रयाक किया। पर्यावरण सुरक्षा के उपायों को दर्शाता एक-एक बोर्ड शहर के मुख्य विद्यालयों, अस्पतालों, सामजिक संस्थानों में वितरित किया गया। इस के अलावा ऐसे ही बोर्ड शहर की मुख्य दुकानों पर भी भेंट किए गए।
कुल मिला कर पूरे शहर में ऐसे २०१ बोर्ड वितरित किए गए।
इस पूरे प्रकल्प का संयोजन और सौजन्य श्री विकास जैन जी के द्वारा किया गया और उनका साथ दिया श्री प्रवीण सुनेजा जी ने।