24 अगस्त 2009
शाखा द्वारा जल है तो कल विषय पर प्रपत्र वितरित किए गए। शाखा का यह प्रयास निरंतर नीचे गिरते हुए जलस्तर के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए तो था ही साथ ही यह उन्हें कुछ ऐसे उपाय सुझाने के लिए भी था जिससे वो आसानी से जल बचा सकते थे। प्रपत्र में यह भी दिखाने के कौशिश की गयी की आने वाले समय में बिना पानी के हमें किस किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह प्रकल्प हुआ श्री योगेन्द्र अग्रवाल जी की देखरेख में।