सेंचुरी पब्लिक स्कूल के हॉल में भारत को जानो प्रतियोगिता के
प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
कनिष्ठ वर्ग में ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वित्ये स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में भी ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे ऋषिकुल स्कूल ने प्रथम और सेंचुरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम to ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में बाँट कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राम लाल गोयल प्रधान नयी अनाज मंडी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।कनिष्ठ वर्ग में ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सेंचुरी स्कूल ने प्रथम और महर्षि इंटरनैशनल स्कूल ने द्वित्ये स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में भी ६ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे ऋषिकुल स्कूल ने प्रथम और सेंचुरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम to ट्राफी और मैडल दे कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख थे श्री विनोद बंसल जी और उनका साथ दिया राजेश गुप्ता जी ने।