17 अगस्त 2009,
परिषद् ने पतंजलि योग समिति के सहयोग से एक योग साधना शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन अराइन्पुर गाँव के गीता निकेतन स्कूल में किया गया. इस शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ और ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया.
पतंजलि योग समिति की अध्यक्षा बहन पुष्प नारंग, भाई रविन्द्र बंसल, भाई विनोद गुप्ता ने योग शिक्षक के रूप में सभी को योग का प्रशिक्षण दिया. मुख्य रूप से इस में प्राणायाम, आसन, आहार इत्यादि पर जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में अलग अलग दिन श्री अजय सिंह राणा, श्री कविन्द्र सिंह और श्री जगदीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
पूरे आयोजन के दौरान स्कूल प्रबंधन और विशेषतः प्रिंसिपल श्री अनिल राणा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री विनोद गुप्ता और उन्हें सहयोग मिला श्री कपिल गुप्ता का.
परिषद् ने पतंजलि योग समिति के सहयोग से एक योग साधना शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन अराइन्पुर गाँव के गीता निकेतन स्कूल में किया गया. इस शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ स्टाफ और ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया.पतंजलि योग समिति की अध्यक्षा बहन पुष्प नारंग, भाई रविन्द्र बंसल, भाई विनोद गुप्ता ने योग शिक्षक के रूप में सभी को योग का प्रशिक्षण दिया. मुख्य रूप से इस में प्राणायाम, आसन, आहार इत्यादि पर जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में अलग अलग दिन श्री अजय सिंह राणा, श्री कविन्द्र सिंह और श्री जगदीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
पूरे आयोजन के दौरान स्कूल प्रबंधन और विशेषतः प्रिंसिपल श्री अनिल राणा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री विनोद गुप्ता और उन्हें सहयोग मिला श्री कपिल गुप्ता का.