13 अगस्त 2009,
दंत सुरक्षा ऐसी चीज़ है जो दांत ख़राब होने के बाद शायद उतनी काम नही आती. सही समय पर बच्चों को दंत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक दंत जांच शिविर का आयोजन परिषद् ने स्थानीय ऋषिकुल स्कूल में किया.
डॉक्टर कुणाल शर्मा और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डौली शर्मा ने बच्चों के दाँतों की जांच की और उन्हें दाँतों को स्वस्थ रखने के प्रति उपयोगी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की गयी। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री चाँद पहल जी और उन्हें सहयोग मिला श्री सुमित सिंगला का.
दंत सुरक्षा ऐसी चीज़ है जो दांत ख़राब होने के बाद शायद उतनी काम नही आती. सही समय पर बच्चों को दंत सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक दंत जांच शिविर का आयोजन परिषद् ने स्थानीय ऋषिकुल स्कूल में किया.डॉक्टर कुणाल शर्मा और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डौली शर्मा ने बच्चों के दाँतों की जांच की और उन्हें दाँतों को स्वस्थ रखने के प्रति उपयोगी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। शिविर में लगभग 200 विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की गयी। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री चाँद पहल जी और उन्हें सहयोग मिला श्री सुमित सिंगला का.