झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 30 अगस्त 2009

वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली को मद्देनज़र रखते हुए शाखा ने हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक प्रकल्प के रूप में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शीशम के पेड़ कम्यूनिटी हॉल में रोपित किए गए। कुछ वृक्ष शिवपुरी में और रेलवे रोड पर भी लगाए गए जिन्हें ट्री गार्ड द्वारा संरक्षित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय नगर के सरपंच श्री जगदीश सैनी जी पधारे और उन्होंने शाखा के प्रयासों की सराहना की।

इस विषय पर डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला, विजय गर्ग सहित अन्य उपस्थित साथियों ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम को अपने प्रयासों से अंजाम तक पहुंचाया श्री राजेंदर गोयल ने और उनका साथ दिया श्री विनोद गोयल और श्री राजेंद्र कुमार जी ने।