झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 9 अगस्त 2009

एक शाम ठाकुर जी के नाम

8 अगस्त 2009,
संस्कृति मास का शुभारम्भ इस वर्ष भगवद भजन से हुआ. बहुत ही भक्तिमय माहौल बना जब भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में एक शाम ठाकुर जी नाम का आयोजन हुआ. सनातन धर्मं मन्दिर में आयोजित इस कार्यक्रम में भजन सम्राट सतीश अनेजा ने कृष्ण भजनों की ऐसी लहर छेड़ी की बस सब झूम उठे. हर तरफ़ बस राधा-राधा और कृष्ण-कृष्ण का भावः भरे उदगार थे. क्या समा था. क्या आनंद था. बस भक्ति की सरिता हर और बह रही थी. जन्माष्टमी से ऐन पहले इस शाम ने जैसे कृष्ण जन्म से पूर्व का उल्लास सब में भर दिया हो. सब झूम उठे. सब नाच उठे. सब ने बधाई दी. सब ने बधाई ली। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पुरुषोत्तम सेठी और उन्हें सहयोग मिला श्री विकास सिंगला का.
जय श्री कृष्ण