झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शनिवार, 15 अगस्त 2009

स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी

15 अगस्त 2009,
15 अगस्त केवल एक तारीख नहीं बल्कि एक शुरुआत की पहचान है. आज समय है इस सफर में पीछे मुड़ कर यह देखने का की हमने कितना सफर तय कर लिया है, यह देखने का की हम क्या छोड़ आए, यह देखने का की हम कहाँ कहाँ से गुजरे। परिषद् ने इसी को ध्यान में रखकर इस बार कोई रंगारंग कार्यक्रम नही रखकर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. उद्देश्य था लोगों में देशभक्ति का चिंतन पैदा करना. और लगता है की कुछ समय के लिए ही सही परन्तु हम सफल रहे.
सबने बढ़ चढ़ कर गोष्ठी में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर राठौर(महासचिव युवा कांग्रेस), सम्मानीय अतिथि श्री महिपाल राणा(सरपंच ग्राम मूनक), मुख्य वक्ता श्री रमेश नागरू के अलावा श्री कविन्द्र सिंह राणा, श्री सुभाष शर्मा, श्री एस पी त्रिवेदी, श्री सुभाष गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री नरेन्द्र चावला और श्री अजय सिंगला इत्यादि ने अपने विचार प्रकट किए.
इस अवसर पर परिषद् सदस्यों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमे अरुण भाटिया ने प्रथम, हुतेश सेठी ने द्वितीय और सुरेन्द्र शर्मा और प्रवीण सिंगला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री पवन सिंगला और उन्हें सहयोग मिला श्री राजीव खन्ना और श्री नरेन्द्र गुप्ता का.