6 अगस्त 2009
संस्कृति मास के मद्देनज़र शाखा ने एक प्रेसवार्ता आमंत्रित की। मुख्यतः इस वार्ता का विषय प्रेस बंधुओं को आने वाले एक माह के आयोजनों का विवरण उपलब्ध करवाना था। इस के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।
वार्ता रिची रिच होटल में आयोजित हुई और इस में सभी पत्रकारों ने भाग लिया। परिषद् की और से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त सांस्कृतिक मास प्रमुख श्री विजय गर्ग, प्रेस सचिव श्री चाँद पहल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्री राजेश गर्ग, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल व् श्री विनोद गुप्ता जी पत्रकारों से मुखातिब हुए।
प्रेस सचिव श्री चाँद पहल ने पत्रकारों का स्वागत किया और सभा की शुरुआत करने के पश्चात् पत्रकारों से सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया। प्रमुख श्री विजय गर्ग ने आगामी माह की पूरी योजना पत्रकारों को प्रस्तुत की जिस के बाद उनके सवालों के जवाब मंडल ने दिए। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी परिषद् को आने वाले समय के लिए कुछ सुझाव दिए।
संस्कृति मास के मद्देनज़र शाखा ने एक प्रेसवार्ता आमंत्रित की। मुख्यतः इस वार्ता का विषय प्रेस बंधुओं को आने वाले एक माह के आयोजनों का विवरण उपलब्ध करवाना था। इस के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।
वार्ता रिची रिच होटल में आयोजित हुई और इस में सभी पत्रकारों ने भाग लिया। परिषद् की और से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त सांस्कृतिक मास प्रमुख श्री विजय गर्ग, प्रेस सचिव श्री चाँद पहल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश जैन, श्री राजेश गर्ग, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल व् श्री विनोद गुप्ता जी पत्रकारों से मुखातिब हुए।
प्रेस सचिव श्री चाँद पहल ने पत्रकारों का स्वागत किया और सभा की शुरुआत करने के पश्चात् पत्रकारों से सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया। प्रमुख श्री विजय गर्ग ने आगामी माह की पूरी योजना पत्रकारों को प्रस्तुत की जिस के बाद उनके सवालों के जवाब मंडल ने दिए। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी परिषद् को आने वाले समय के लिए कुछ सुझाव दिए।