२३ अगस्त २००९,
कुटेल स्थित रिजिंग सन पब्लिक स्कूल में पत्रकार संघ और परिषद् के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बेहद रोमांचक चले इस मैच में पत्रकार संघ ने एक विकेट से जीत दर्ज की।
टोस जीत कर पत्रकार संघ के कप्तान विवेक राणा ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और परिषद् को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए परिषद् ने निर्धारित 20 ओवेर्स में 96 रन बना कर पत्रकार संघ के समक्ष 97 रन का लक्ष्य रखा। परिषद् के स्कोर में विकास सिंगला, अजय सिंगला और राजेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
कुटेल स्थित रिजिंग सन पब्लिक स्कूल में पत्रकार संघ और परिषद् के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बेहद रोमांचक चले इस मैच में पत्रकार संघ ने एक विकेट से जीत दर्ज की।टोस जीत कर पत्रकार संघ के कप्तान विवेक राणा ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और परिषद् को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए परिषद् ने निर्धारित 20 ओवेर्स में 96 रन बना कर पत्रकार संघ के समक्ष 97 रन का लक्ष्य रखा। परिषद् के स्कोर में विकास सिंगला, अजय सिंगला और राजेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार संघ ने १८.५ ओवेर्स में एक विकेट शेष रहते जीत के लिए जरूरी रन बटोर लिए। मुख्य अतिथि श्री हरविन्द्र कल्याण ने विजेता टीम को ट्राफी और 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। विकास सिंगला को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ़ दी मैच का खिताब दिया गया।
इस मैच के प्रकल्प प्रमुख और परिषद् के कप्तान थे श्री सतीश त्यागी जी।