झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 31 मई 2009

तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रपत्र वितरण किया गया

अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए घरौंडा शाखा ने पूरे शहर में तम्बाकू निषेध पर 2000 प्रपत्र वितरित किए।
यह कार्य समाज में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक प्रयास था। प्रपत्रों में तंबाकू जनित बिमारियों विशेषतः कैंसर, अप्रत्यक्ष धुम्रपान, स्वास्थ्य पर तम्बाकू का बुरा असर एवं इस का आर्थिक पक्ष प्रस्तुत किया गया है।
परिषद् शाखा इस कुप्रथा तो निर्मूल करने के प्रति कटिबद्ध है और 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर इस से बेहतर अवसर नही हो सकता था।

रविवार, 24 मई 2009

दायित्वग्रहण समारोह का सफल आयोजन

वाह! क्या शानदार और क्या यादगार पल थे वो। सभी सदस्य उत्तेजना के शिखर पर थे तो सभी आमंत्रित मेहमान मेहमाननवाजी से खुश थे। भगवान् ने मौसम को सुहावना बना कर सारे कार्यक्रम में एक नया उत्साह भर दिया। भारत विकास परिषद् घरौंडा के बहुप्रतीक्षित दायित्वग्रहण समारोह के लिए इससे बेहतर आयोजन क्या हो सकता था।
एक बेहतरीन कार्यक्रम के सभी पहलू यहाँ पर थे- शानदार मंच, उत्साही कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आए मेहमान और एक सफल आयोजन। शाम 8:३० बजे से 11:०० बजे तक चले कार्यक्रम में किसी ने एक पल को भी आँखें नहीं झपकाई। आख़िर सभी लोग उस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे जब जिम्मेदारियों की मशाल एक सशक्त हाथ से एक उत्साही हाथ में जा रही थी.

मुख्य अतिथि लाला सोहन लाल जी ने जैसे ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक प्रारम्भ की घोषणा की, वैसे ही एक नए आयाम के लिए शाखा के कदम बढ़ गए। इस कार्य में उनका साथ दिया कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला, श्री अमरीक सिंह और श्री मोहन ग्रोवर जी ने.
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मुकेश अग्रवाल ने सभी उपस्थित विशिष्ट मेहमानों का परिचय दे कर किया। साथ ही साथ उनहोंने सबको परिषद् की विचारधारा और शाखा के इतिहास एवं उपलब्धियों से भी परिचित करवाया।
सभी की लिए यह एक वैचारिक समन्वय स्थापित करने का अवसर था.

निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजेश गर्ग ने उसके बाद पिछले वर्ष करवाए गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उपलब्धियों का वर्णन किया गया।

इस दौरान स्टेज पर बैठे सभी सदस्यों के चेहरे पर गर्व और संतुष्टि के भाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहे थे.

और फिर आया वोह ऐतिहासिक क्षण जिसका सभी को इंतज़ार था। नयी टीम ने तब पद्द की गरिमा और आस्था की शपथ ली और इस तरह एक नयी चुनौती को सामाजित स्तर पर स्वीकार किया।
हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े हो कर उनका साथ दिया, जैसे कह रहे हों, "बढ़ते रहो, हम सदा तुम्हारे साथ खड़े हैं।" निश्चित रूम से यह पल सब के लिए एक गर्व का पल रहा होगा परन्तु यह पल था जिम्मेदारियों को सारे समाज के समक्ष स्वीकार करने का। एक साहस दिखने का और उस साहस पर चल कर दिखने का।
नयी टीम ने उसके बाद स्टेज पर अपना स्थान ग्रहण किया। आशा, उमंग और रोमांच की लहरें उस समय सभी के दिल और दिमाग पर उछालें ले रही थी।
निश्चित रूप से पदग्रहण करना और उसे निभाना दो अलग अलग बातें हैं और यह फर्क उस समय नवनिर्वाचित पदाधिकारी महसूस कर रहे होंगे।
फिर वो भावुक क्षण जब सभी पूर्व अध्यक्ष निवर्तमान अद्यक्ष को फूलों के हार में ले कर गए और इस तरह दिखाया की कैसे इस माला में एक मोटी और जुड़ गया है। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने उस पल का आनंद लिए और भावुकता और प्यार एक मिश्रण सभी को सराबोर कर गया।

नवानिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चावला ने उसके बाद परिषद् के लिए अपने विचार, आने वाले एक वर्ष के लिए उनकी योजनायें सभी के साथ सांझी की। मुख्य रूप से उनहोंने परिषद् का ख़ुद का एक भवन, शहर के लिए एक शव-वाहन, तथा फ़िज़िओथेरपि केन्द्र के लिए एक लेजर मशीन के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।
क्या आश्चर्य की सभी भारत विकास परिषद् की सामजिक
भागीदारी को न केवल महसूस कर रहे थे अपितु अपना पूरा साथ देने का संकल्प भी ले रहे थे।

अंततः सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और शहर में परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा एवं विकास के कार्यों को सराहा भी। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यों के लिए अपना भरपूर साथ देने का वायदा किया तो कार्यक्रम अध्यक्ष ने नयी युवा टीम को बधाई देने के साथ साथ कुछ नया कर के दिखाने को कहा। अंत में नवनिर्वाचित सचिव श्री अजय सिंगला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उसके बाद प्रीतिभोज ले कर सब अपने अपने स्थान को कुछ नयी आशाएं और नयी उम्मीद ले कर प्रस्थान कर गए।

रविवार, 17 मई 2009

शेखुपुरा में हुआ मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन


17 मई 2009:
'सेवा' भारत विकास परिषद् के आधार मूल्यों में से एक है। इसी दिशा में एक प्रयास है, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी और मुफ्त चिकित्सा सलाह उपलब्ध करवाना।
पिछले रविवार को अरैन्पुरा में कैंप के बाद इस बार यह सेवा शेखुपुरा के लोगों के लिए आयोजित की गयी। कैंप का लाभ लगभग ४० लोगो ने उठाया। इस कैंप में डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला एवं श्री चाँद पहल उपस्थित रहे। कैंप में ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला और सभी ने इस प्रयास की सराहना की।

शुक्रवार, 15 मई 2009

दायित्वाग्रहण समारोह की तिथि बदली गयी

13 मई 2009:

सोनी इलेक्ट्रानिक्स पर कोर कमिटी की मीटिंग हुई जिसमे आने वाली सोलह तारीख के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। १६ को होने वाली गिनती के मद्देनज़र, वरिष्ठ साथियों की सलाह के बाद कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया और अब सोलह वाला कार्यक्रम चौबीस तारीख को निश्चित किया गया है।

रविवार, 10 मई 2009

भारत विकास परिषद् ने मुफ्त चिकित्सा सलाह शिविर एवं शूगर जांच शिविर आयोजित किया

10 मई 2009:
भारत विकास परिषद, घरौंडा के सौजन्य से अरईन्पुरा गाँव में एक मुफ्त चिकित्सा सलाह एवं ब्लड शूगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। डा. मुकेश अग्रवाल ने मरीजों की जांच की और आयुर्वेदिक नुस्खे पर सलाह दी। श्री चांद पहल ने , पहल चिकित्सा प्रयोगशाला के सौजन्य से सभी मधुमेह रोगियों के लिए नि: शुल्क रक्त शर्करा के स्तर परीक्षण की जांच की। सचिव 2009-10, अजय सिंगला ने शिविर के निर्बाध कामकाज में सहायता प्रदान की है।
ग्रामीणों ने भी पूरे कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस तरह के शिविर के लिए भी कहा। लगभग 60 रोगियों ने शिविर का दौरा किया और इस शिविर का लाभ उठाया लाभ। लाभ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। मधुमेह के लिए की गई 25 रोगियों की जांच में अट्ठारह रोगियों का परिणाम निर्धारित मात्र के बाहर, सकारात्मक पाया गया। सोचनीय विषय यह है की अधिकतर लोग उन के स्तर और उच्च रक्त शर्करा के परिणामों की गंभीरता के बारे में नहीं जानते थे। डा. मुकेश अग्रवाल ने उन्हें इस बीमारी के हानिकारक प्रभावों और जीवन शैली से नियंत्रण करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया।
शाखा की योजना ग्रामीणों को पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आसपास के गांवों में नियमित आधार पर ऐसे शिविर आयोजित करने की है.

प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षण ही सफलता की कुंजी है। यदि कोई व्यक्ति पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित नहीं है, वह सफलता तो प्राप्त कर सकता हैं, लेकिन वह एक चिरस्थायी प्रभाव होगा। यह एक बड़ा सवाल है।
परिषद् के सभी नए पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारिओं से परिचित करवाने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर करनाल के खालसा कॉलेज में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी पदाधिकारियों के प्रयासों को एक दिशा प्रदान करना था। सचिव, श्री अजय सिंगला, कोषाध्यक्ष, श्री महेंदर सोनी, संयुक्त सचिव, श्री संजय जैन और श्री हुतेश सेठी ने वक्ताओं के अनुभव का लाभ उठाया। बाद में श्री राजेश गर्ग और श्री मुकेश अग्रवाल ने भी शिविर में शिरकत की।
कुल मिलाकर यह एक अच्छा अनुभव रहा और सभी को पूरी प्रक्रिया से एक अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई। शाखा के निर्बाध और समुचित कार्य में यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से मदद करेगा।

शुक्रवार, 8 मई 2009

दायित्वग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर

9 मई 2009:
जब पूरा देश गर्मी की लहर के प्रभाव में है और पारा भी मई की शुरुआत में ही 45 डिग्री को छू रहा है, भारत विकास परिषद घरौंडा में एक अलग प्रकार की सक्रियता दिखाई दे रही है। निश्चित रूप से, इसका कारण केवल पर्यावरण का तापमान नहीं है। दरअसल, परिषद् का हर सदस्य वर्ष 2009-10 के लिए कार्यकारी दल की स्थापना समारोह की तैयारी की गर्मी महसूस कर रहा है।
साथ ही सब इस लिए भी उत्साहित हैं की नया दल उसी दिन कार्यभार संभालेगा जिस दिन देश को एक नयी सरकार मिल रही है क्या यह दिलचस्प नहीं है?