
17 मई 2009:
'सेवा' भारत विकास परिषद् के आधार मूल्यों में से एक है। इसी दिशा में एक प्रयास है, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी और मुफ्त चिकित्सा सलाह उपलब्ध करवाना।
पिछले रविवार को अरैन्पुरा में कैंप के बाद इस बार यह सेवा शेखुपुरा के लोगों के लिए आयोजित की गयी। कैंप का लाभ लगभग ४० लोगो ने उठाया। इस कैंप में डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, अजय सिंगला, राजेश गर्ग, नरेन्द्र चावला एवं श्री चाँद पहल उपस्थित रहे। कैंप में ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला और सभी ने इस प्रयास की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें