झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

जुलाई माह की सामान्य सभा आयोजन

जुलाई माह की सामान्य सभा आयोजन ३१ जुलाई को साईंस्वीट्स पर हुआ. सभा का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक मॉस के कार्यक्रम तथा उनके प्रकल्प प्रमुखों का निधारण था. सभा में ३४ सदस्य उपस्थित थे और श्री मुकेश अग्रवाल प्रांतीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
सभा के मुख्य बिन्दु:
१. सभा की शुरुआत श्री पवन सिंगला ने मंच सज्जा के साथ की. उन्होंने वंदे-मातरम गीत के बाद मंच्संचालन सचिव अजय सिंगला को दे दिया.
२. अजय सिंगला ने सर्वप्रथम आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और अपने कीमती समय में से वक्त निकलने के लिए धन्यवाद किया.
३. सबसे पहले मीटिंग में सचिव ने प्रान्त से आए हुए पत्रों को प्रस्तुत किया जिनमे पर्यावरण बैनर तथा प्रान्त विवरणिका में विज्ञापन के लिए आए हुए पत्रों का उल्लेख किया गया.
४. कारगिल विजय दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम पर चर्चा हुई जिसमे कुछ बातों पर गौर करने की ज़रूरत महसूस हुई. यह चर्चा मुख्यतः कार्यक्रम प्रबंधन को और अधिक सटीक एवं प्रभावी बनाने के लिए थी.
५. उसके बाद मुख्य विषय था सांस्कृतिक मॉस. सबसे पहले इस प्रमुख आयोजन के लिए प्रमुख दायित्व दिया जाना था जो श्री विजय गर्ग ने संभाला. करीब एक घंटे चली चर्चा में गहन विचार विमर्श के बाद १६ कार्यक्रमों पर अन्तिम सहमति बनी. साथ ही सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुख भी चयनित किए गए.
६. तत्पश्चात राष्ट्रिय गान और उसके बाद भोजन ले कर सभा को विश्राम दे दिया गया.

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र में 2०० मरीजों ने सेवाओं का लाभ लिया

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र जो की घरौंडा शाखा का एक स्थाई प्रकल्प है, में सेवा लेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई माह में इस केन्द्र की सेवायों लाभ लगभग २०० मरीज़ों ने उठाया।

बुधवार, 29 जुलाई 2009

रक्तदान महादान

परिषद् सदस्य केवल बात करने में ही आगे नहीं बल्कि अपनी बातों पर अमल भी करते हैं. सेवा का उत्साह परिषद् सदस्यों में देखने को मिला जब शहर से प्रवीण वालिया ने अपने भाई के लिए रक्तदान की उम्मीद से परिषद् से संपर्क किया. सचिव अजय सिंगला ने मेसेज भेज कर सभी को सूचित किया और कुछ ही देर में परिषद् सदस्यों के सहयोग से १० व्यक्ति रक्तदान के लिए आगे आ गए.
श्री राजिंदर कुमार, श्री राजन कालरा, श्री पुरुषोत्तम सेठी न केवल ख़ुद दिल्ली गए बल्कि और लोगों को भी अपने साथ इस महान कार्य में जोड़ा.
हमें अपने इन सेवाभावी सदस्यों पर गर्व है.

सोमवार, 27 जुलाई 2009

कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.


जी हाँ मेला ही लगा था. भारत विकास परिषद् ने कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया तो मानो पूरा शहर ही वीरों को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. कार्यक्रम की संकल्पना कारगिल युद्ध में शहीद हुए करनाल जिले के शहीदों को श्रृद्धांजलि तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने हेतु की गयी थी. हॉल में बैठने को जगह कम पड़ गयी. गर्मी और उमस लोगों का इम्तिहान ले रही थी. परन्तु अंततः जीत देशभक्ति के जज्बे की ही हुई.
कार्यक्रम ८ बजे आरम्भ हुआ. मंच सज्जा और वंदे-मातरम गायन होने के बाद मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर लाम्ब्रा (सचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी), श्री सुरेश कुमार (सम्मानीय अतिथि, पार्षद वार्ड नम्बर 13, घरौंडा) और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया.
पार्थ पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने उसके बाद अपनी जोश भरी प्रस्तुति दी। एक गीत और एक नृत्य के कार्यक्रम में बच्चों ने जो समा बंधा, वो काबिले तारीफ़ है। हॉल में उपस्थित एक एक व्यक्ति उसी प्रस्तुति में डूबा हुआ था।
और फिर वो भावुक क्षण। करनाल जिले के शहीदों प्रवेश कुमार, गुलाब सिंह, हरदीप सिंह, पिंकू सिंह और दरबारा सिंह के परिजन जब मंच पर आए तो हर आँख नम हो उठी. हर दिल भावुक था परन्तु सब को अपने शहीदों पर गर्व था. मुख्य अतिथि ने शहीद के परिवार वालों को शौल और स्मृति सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया.

पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा जब कनिका सेठी ने ‘दुल्हन चली, पहन चली, तीन रंग की चोली’ पर अपना जोश से भरा नृत्य प्रस्तुत किया.

पानीपत से आए गायक प्रमोद चोपडा ने जब देशभक्ति के तराने छेड़े तो हवा में जैसे जोश लहरें लेने लगा. ‘यह देश है वीर जवानों का’ जब आया तो हॉल में उपस्थित हर व्यक्ति झूम उठा. सदस्य, शहीदों के परिजन, मुख्य अतिथि और आए सभी गणमान्य व्यक्ति पूरे उत्साह में थे.

मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष, हरियाणा उत्तर) ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. अंत में स्मृति चिन्ह भेंट की औपचारिकता पूरी कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम में श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री अनिल गुप्ता (अध्यक्ष तरवादी शाखा) ने भी शिरकत की और शाखा का उत्साह बढाया.

बुधवार, 22 जुलाई 2009

शाखा ने दिखाया सुरक्षित सूर्यग्रहण

यह आलौकिक घटना जो 360 साल के बाद घटित हो रही थी, और जो आज के बाद 124 साल के बाद घटने वाली थी, वो थी इस सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण। 360 साल पहले यह घटना अन्धविश्वास और चमत्कार की कथायों के आवरण में होगी परन्तु इस बार विज्ञान ने बहुत से अनसुलझे रहस्य उजागर कर दिए हैं।
भारत विकास परिषद् घरौंडा ने भी पूर्ण सूर्यग्रहण के दृश्यों के नजारों को सुरक्षित तरीके से शहरवासियों को रु-बा-रु कराया। इस कार्य के लिए दर्पण प्रतिबिम्ब तथा वेल्डिंग ग्लास विधि का इस्तेमाल किया गया। परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त अन्य नागरिकों ने भी प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को निहारा।

मंगलवार, 14 जुलाई 2009

सदस्यों को मिला चातुर्मास का विशेष निमंत्रण

चातुर्मास के दौरान सदस्यों को श्री राजेश जैन की और से विशेष आमन्त्रण प्राप्त हुआ। इस आमंत्रण में सभी सदस्यों को विशेष रूप से बुलाया गया था।
सहयोग में विश्वास रखने वाले परिषद् सदस्य वहां पर पहुंचे और मुनि जी के प्रवचनों का लाभ उठाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

शनिवार, 11 जुलाई 2009

शाखा ने जुलाई माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया


शाखा ने अपनी कार्यकारिणी सभा का आयोजन 10 जुलाई 2009 को फ़िज़िओथिरेपि केंद्र में किया. सभा में श्री पवन सिंगला और श्री मुकेश जैन को छोड़ कर सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. इसके अलावा श्री मुकेश अग्रवाल ने प्रांत का प्रतिनिधित्व सभा में किया. सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिनमे से मुख्य इस प्रकार से हैं:

1. सभा शाम 8 बजे से 10 बजे तक चली.
2. सचिव अजय सिंगला ने सभी का स्वागत किया और मीटिंग की कार्य सूची सभी के सामने रखी .
3. श्री प्रवीण सिंगला इसी सप्ताह एक पुत्री के पिता बने हैं. सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और इस तरह मीटिंग एक खुशदिल माहौल में प्रारम्भ हुयी.
4. सबसे पहले कारगिल दिवस कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया. कार्यक्रम स्थल, भोजन, कार्यक्रम, समय इत्यादि सभी कुछ निर्धारित कर लिया गया. साथ ही दैनिक कार्यों में सहयोग के लिए श्री विजय गर्ग और श्री सुरेन्द्र शर्मा को भी श्री हरीश मिगलानी के साथ जोड़ दिया गया.
5. सांस्कृतिक मॉस के कार्यक्रमों पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई. एक ब्रेन स्टोर्मिंग सत्र इस कार्य के लिए किया गया जिस में सभी सदस्यों से तीस से भी अधिक विचार प्राप्त हुए. इन कार्यक्रमों पर अन्तिम विचार सामान्य सभा के दौरान किया जाएगा.
6. एक चर्चा फ़िज़िओथिरेपि केंद्र के और भी अधिक अच्छे ढंग से सञ्चालन के बारे में भी हुई.
7. शाखा द्वारा किए जा रहे प्रकल्पों के बारे में सदस्यों को सूचना पहुँचने बारे भी विचार व्यक्त किए गए.

शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

शाखा ने मनाया प्रतिभा सम्मान दिवस


10 जुलाई परिषद् का स्थापना दिवस है और इसी लिए हम सब के लिए यह एक विशेष दिन की एहमियत रखता है. परिषद् समाज के युवा वर्ग को विशेष तौर पर उत्साहित करती है क्योंकि कल येही हमारे समाज के कर्णधार बनेंगे. इसी लिए परिषद् ने यह दिन प्रतिभा सम्मान दिवस के रूप में मनाया.
यह सारा कार्यक्रम ऋषिकुल स्कूल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आठवीं के दो विद्यार्थियों आदित्य धीमान और हिमांशी त्यागी तथा दसवीं के दो विद्यार्थियों मनीष कुमार और सुमित कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित व पुरस्कृत किया गया.
श्री नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, विनोद गुप्ता, पुरुषोत्तम सेठी, हुतेश सेठी, पवन सिंगला, सुरेन्द्र शर्मा, सचिन सिंगला एवं सतीश त्यागी इस अवसर पर उपस्थित थे.

बुधवार, 8 जुलाई 2009

परिषद् ने चातुर्मास सत्संग में भाग लिया

घरौंदा की धरा इस बार जैन मुनियों के पावन सानिद्ध्य से धन्य हो गयी है. यह मुनि जी अपना चातुर्मास यहीं पर बिताने वाले हैं.
इसी सत्संग के लिए श्री नरेन्द्र चावला को एस एस जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुशिल जैन की और से व्यक्तिगत निमंत्रण प्राप्त हुआ. सुशिल जी घरौंदा की एक अन्ये अग्रणी संस्था जूनियर चैंबर के संस्थापक भी हैं. इसी प्रकार चातुर्मास अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी ने सचिव अजय सिंगला जी को सत्संग लाभ का न्यौता दिया.
सभी सदस्य सही वक्त पर पहुच गए और मुनि जी के सत्संग का लाभ उठाया. मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, राजेश गोयल, राजेश गर्ग, विनोद गुप्ता, मुकेश जैन एंड विकास जैन वहां पहुँचने वालों में से थे.
इसके इलावा हमने अपना सेवा सूत्र भी निभाया जब श्री इश्वर गर्ग ने सुशिल जैन जी के कहने पर सभी सदस्यों को कॉल किया.

मंगलवार, 7 जुलाई 2009

गुरुपूर्णिमा पर गुरु-दर्शनों का लाभ उठाया

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परिषद् सदस्यों ने अपने अपने गुरु जनों के दर्शन का लाभ उठाया और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। ऐसी मान्यता है की इस दिन गुरु-दर्शनों से विशेष सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
श्री पुरुषोत्तम सेठी जी ने श्री आसारामजी बापू को, अरुण अग्रवाल जी ने राधा स्वामी जी को मनाया तो अनिल शास्त्री जी तो श्री साईनाथ के दर्शन को सीधे शिर्डी पहुंचे और सब के लिए आर्शीवाद ले कर आए।
संक्सर भारत विकास परिषद् का एक सूत्र है और गुरु के प्रति आदर, सम्मान और समर्पण भी तो हमारे संस्कार ही हैं .

शनिवार, 4 जुलाई 2009

स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी उनके निर्वाण दिवस पर

यह दिन उस व्यक्तित्व को श्रद्धांजली अर्पित करने का था जिसने भारतीयता और हिंदुत्व की धारा को सम्पूर्ण विश्व में प्रवाहित किया। पहली बार आधुनिक विश्व भारत के दर्शन और ज्ञान को इतनी गहराई से समझ रहा था और यह सब संभव हो रहा था एक महान संत के प्रयासों से। भारत विकास परिषद् भी उनमे अपना आदर्श देखता है और उनकी शिक्षाओं को प्रतिस्थापित करने का प्रयत्न भी। और वो थे पूज्य स्वामी विवेकानंद जी।
4 जुलाई को उनके महाप्रयाण दिवस पर शाखा ने एक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे बहुत से सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अध्यक्ष नरेन्द्र चावला और सचिव अजय सिंगला ने स्वामीजी को शब्द-सुमन अप्रित किए. मुकेश जी उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी घटनाओं से सबको रूबरू करवाया और उनके वेदांत विषय पर अपने विचार भी रखे. अन्ये सदस्यों ने भी स्वामी जी को आदरांजलि दी.
इस अवसर पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, नीरज कुमार, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश जैन, राजेश गर्ग, विजय गर्ग, दीपक मित्तल, चाँद पहल, विकास जैन, प्रवीण सिंगला, मुकेश अग्गार्वल, सुरेंदर शर्मा और गुलशन मदान उपस्थित थे.

शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

शहीद स्मृति उत्सव की तैयारियां शुरू

२ जुलाई ०९
इस बार शाखा ने २६ जुलाई कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी की योजना को अन्तिम रूम देने के लिए एक मीटिंग सोनी इलेक्ट्रानिक्स पर आयोजित की गयी। देर रात तक चली इस बैठक में कार्यक्रम के अन्तिम रूप को निर्धारित किया गया। कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम संयोजन, बजट इत्यादि की रूपरेखा यहाँ पर तय की गयी।
बैठक में श्री नरेन्द्र चावला, श्री अजय सिंगला, श्री मोहिंदर सोनी, श्री पुरुषोत्तम सेठी, श्री नीरज कुमार, श्री विजय गर्ग एवं श्री हरीश मिगलानी ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए हरीश मिगलानी को प्रकल्प प्रमुख एवं श्री नीरज गर्ग को उनका सहायक नियुक्त किया गया।

गुरुवार, 2 जुलाई 2009

पोस्टकार्ड के 130 वर्ष पर डाककर्मियों को बधाई

घरौंडा डाक घर के कर्मचारियों के लिए यह एक अचरज, खुशी और नए अनुभव से भरा पल था। एक ऐसा डिपार्टमेंट जहाँ लोग हमेशा अपनी शिकायतें या समस्याएं ले कर ही पहुँचते हैं, वहां पर भारत विकास परिषद् उन लोगों को उनके प्रयास मेहनत और उनकी कर्मठता के लिए तारीफ़ के लिए पहुँचा।

अवसर था भारतीय डाक सेवा में पोस्टकार्ड के सफर के 130 वर्ष पूर्ण होने का। परिषद् सदस्यों ने पोस्टमास्टर को एक शुभकामनाओं से अंकित पोस्टकार्ड दिया और उनकी कर्मठता की और पूरे स्टाफ के कार्य की दिल खोल कर प्रशंषा की। स्टाफ के चेहरे पर वोह सुखद अनुभूति देखने वाली थी और उनके दिल की खुशी आंखों में नज़र आ रही थी।

क्या हम यह छोटी छोटी खुशियाँ अपनी ज़िन्दगी में यूँ ही नहीं बाँट सकते?