झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

बुधवार, 30 सितंबर 2009

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ी

फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र जो की घरौंडा शाखा का एक स्थाई प्रकल्प है, में सेवा लेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई माह में इस केन्द्र की सेवायों लाभ लगभग २५० मरीज़ों ने उठाया। इस माह से शाखा ने एक स्थाई फ़िज़िओथैरेपिसट की नियुक्ति भी की है जिससे लोगों को विशेषग्य परामर्श उपलब्ध हो रहा है।

मंगलवार, 29 सितंबर 2009

निर्धन विधवा के विवाह में सहयोग किया।

परिषद् ने एक निर्धन विधवा की बेटी के विवाह में २१०० रूपये का सहयोग किया। यह सारा पुनीत कार्य श्री अनिल शास्त्री जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

रविवार, 13 सितंबर 2009

संस्कृति मास समापन समारोह

स्थानीय कम्युनिटी हॉल में संस्कृति मास के समापन समारोह का बेहतरीन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुभाष खुराना, अध्यक्ष पेस्टीसाइड संघ मुख्य अतिथि और प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री योगेश भरती कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर पधारे।
राजेश गर्ग जी ने मंच सञ्चालन किया। सब से पहले सचिव अजय सिंगला ने एक प्रोजेक्टर के जरिये से संस्कृति मास की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सब ने बहुत पसंद किया। उसके बाद माह के दौरान हुए सभी कार्यक्रमों के प्रकल्प प्रमुखों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सप्ताह संयोजक, मुख्य सलाहकार, विशेष आमंत्रित सलाहकार को भी सम्मानित किया गया। श्री इश्वर गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प प्रमुख का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का निर्देशन श्री सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय कम्युनिटी हॉल में गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पाँच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री रोशन लाल सेठी, श्री नंदकिशोर सेठी, श्रीमती राधा नारंग, श्रीमती बिमला रोहिला, श्रीमती जनक दत्ता को शॉल और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया गया। सारा कार्यक्रम श्री हुतेश सेठी की देखरेख में संपन्न हुआ।

मंगलवार, 8 सितंबर 2009

समापन समारोह के लिए कार्यकारिणी सभा

परिषद् के फिजियोथैरेपी केन्द्र पर एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन हुआ। सभा में सबसे पहले तो श्री इश्वर गर्ग जी को उनकी प्रमुखता में हुए लाफ्टर शो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गयी। सभी सदस्यों को उनके सक्रिय और समर्पित योगदान के लिए धन्यवाद किया गया।
उसके उपरांत आने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गयी।
इसमे गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन के लिए शिक्षकों की सूची पर सहमती बनायी गयी।
कार्यक्रम स्थल को चुना गया।
कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि को फाईनल किया गया।
शहर भर में किस किस को बुलाना है पर चर्चा हुई।
खाने के मेनू पर भी बात की गयी और सबकी सहमती से मेनू फाईनल किया गया।

रविवार, 6 सितंबर 2009

हँसी का तूफ़ान उठा घरौंडा में

जिस कार्यक्रम को लेकर लम्बी लम्बी मीटिंग चली। जिस को लेकर सभी बहुत उत्साहित और थोड़े थोड़े तनाव में थे। जब वोह कार्यक्रम संपन्न हुआ तो हर और वाह वाह हो उठी। पूरे शहर में परिषद् के चर्चे थे। एक बहुत बड़ा और बहुत भव्य आयोजन। इस ने दिखा दिया की टीम में कार्य करो तो कोई डगर असंभव नहीं।

१००० के लगभग श्रोता, कोई गड़बड़ नहीं, सभी कार्य योजनानुसार चलना अपने आप में इस बात का द्योतक था कि पूरे कार्यक्रम पर कितनी मेहनत और योजना बनी है। सबसे बढ़कर यह बात थी कि पूरे कार्यक्रम में सभी कि भूमिका थी और सबने निभायी।
रघुराज सिनेमा में आयोजित इस लाफ्टर शो में जाने माने कॉमेडी कलाकार प्रताप सिंह फौजदार ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। हर बात पर ताली बजी और हर चुटकुले पर हँसी का तूफ़ान उठा। उनके साथ जाने माने कवि श्री योगीन्द्र मौदगिल, श्री अशोक बत्रा, श्री अशोक शर्मा, श्री जगजीत सूफी, श्री दीपक सैनी ने भी लोगों को खूब हंसाया। शहर भर से आए सभी लोगों ने जिनमे सभी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे, ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
सबसे पहले दीपक सैनी ने अपनी कलाकारी दिखायी और हँसी के तूफ़ान का आगाज़ किया । फिर आए अम्बाला से आए सूफी जगजीत। बाद में अशोक शर्मा और योगीन्द्र मौदगिल ने लोगों को भरपूर हंसाया तो उनकी रचनायों ने लोगों को सोचने पर विवश भी किया। हरियाणवी रचनाकार अशोक बत्रा ने लोगों के स्वाद को समझते हुए जब हरियाणवी में रचनाएं पढ़ी तो हँसी के वोह फ़व्वारे फूटे के सब बह चले।
फिर आए सरदार प्रताप सिंह फौजदार। एक घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला। हंस हंस कर सबका बुरा हाल था। उस पर कोई विषय ऐसा नहीं जो उन्होंने नही छेड़ा। नेता, पति-पत्नी, व्यक्तिगत मजाक, सरदार और बच्चे सब उनके लपेटे में आए। कार्यक्रम का समापन हुआ उन्ही के कविता तिरंगा से। जोश से संपन्न हुआ यह कार्यक्रम परिषद् के हर सदस्य में नया जोश भर गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कनिष्क गुप्ता (प्रबंध निदेशक लिबर्टी समूह), सम्मानीय अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंगला (वाइस चेयरमैन मार्किट कमिटी घरौंडा), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुधीर वर्मा (राष्ट्रीय संयोजक, संस्कार) थे।
इसके अलावा श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री प्रणव जावा (जिला सचिव करनाल ), श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री), प्रोफ़ेसर जे एस कल्याण, श्री ॐ मुटरेजा और श्री महेश शर्मा भी कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाने के लिए पधारे।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

लाफ्टर शो पर परिचर्चा हेतु कार्यकारिणी सभा

एक बार फिर से कार्यकारिणी सभा श्री विजय गर्ग जी की दुकान पर बुलाई गई। मीटिंग का एकमात्र उद्देश्य लाफ्टर शो पर हुई प्रगति की विवेचना करना और आगामी पूरी योजना को अन्तिम रूप देना था। साथ ही यह निर्णय भी लेना था की कार्यक्रम के दिन कौन क्या काम करेगा।
सबसे पहले पास का सारा रिकॉर्ड श्री राजेश जैन और श्री राजेश गर्ग जी ने संभाल लिया और सभी को इस बारे अवगत करा दिया गया। स्टेज और सिक्यूरिटी के बारे में सारी बात इश्वर गर्ग जी ने संभाल ली। कार्यक्रम में केवल दो ही दिन बचे हैं। इस चीज़ को देखते हुए हर बारीक पहलु पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। पिछले कार्यकर्मों से सबक लेते हुए पहले की गलतियों से कैसे बचा जाए, इस पर लम्बी चर्चा हुई। अंतत चीज़ों को अन्तिम रूप दे दिया गया और इसी के साथ गिनती शुरू हो गयी एक बहुत बड़े आयोजन की।

मंगलवार, 1 सितंबर 2009

लाफ्टर शो पर विशेष कार्रवाई सभा

२७ अगस्त को संपन्न मीटिंग में १ सितम्बर को एक मीटिंग रखने का प्रस्ताव था और उसी के मुताबिक सभी सदस्य मीटिंग में उपस्थित हुए। सभी को यह बताया गया की आने वाला कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है और उसकी सफलता सभी की मेहनत से ही सम्भव है।
इस पूरे कार्यक्रम को विभिन्न कार्यों में बाँट कर अलग अलग दल बना दिए गए और सब को उनका कार्य के दिया गया। ४ दल शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश पात्र वितरित करने के लिए बनाए गए। यह भी निर्णय लिया गया की पास वितरण के साथ साथ सब के साथ बैनर के बारे में भी बात करनी है। सचिव और अध्यक्ष को डी सी के अनुमति के लिए ज़रूरी कागजात तैयार करने की जिम्मेदारी मिली।
प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका था इस लिए आने वाले पाँच दिनों की प्रचार योजना भी बना ली गयी। सभी तैयारियां पूरी कर के सबने युद्धस्तर पर कार्य करने का संकल्प लिया।
मीटिंग में श्री इश्वर गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल सहित तमाम वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।