झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

मंगलवार, 8 सितंबर 2009

समापन समारोह के लिए कार्यकारिणी सभा

परिषद् के फिजियोथैरेपी केन्द्र पर एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन हुआ। सभा में सबसे पहले तो श्री इश्वर गर्ग जी को उनकी प्रमुखता में हुए लाफ्टर शो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गयी। सभी सदस्यों को उनके सक्रिय और समर्पित योगदान के लिए धन्यवाद किया गया।
उसके उपरांत आने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गयी।
इसमे गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन के लिए शिक्षकों की सूची पर सहमती बनायी गयी।
कार्यक्रम स्थल को चुना गया।
कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि को फाईनल किया गया।
शहर भर में किस किस को बुलाना है पर चर्चा हुई।
खाने के मेनू पर भी बात की गयी और सबकी सहमती से मेनू फाईनल किया गया।