झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 6 सितंबर 2009

हँसी का तूफ़ान उठा घरौंडा में

जिस कार्यक्रम को लेकर लम्बी लम्बी मीटिंग चली। जिस को लेकर सभी बहुत उत्साहित और थोड़े थोड़े तनाव में थे। जब वोह कार्यक्रम संपन्न हुआ तो हर और वाह वाह हो उठी। पूरे शहर में परिषद् के चर्चे थे। एक बहुत बड़ा और बहुत भव्य आयोजन। इस ने दिखा दिया की टीम में कार्य करो तो कोई डगर असंभव नहीं।

१००० के लगभग श्रोता, कोई गड़बड़ नहीं, सभी कार्य योजनानुसार चलना अपने आप में इस बात का द्योतक था कि पूरे कार्यक्रम पर कितनी मेहनत और योजना बनी है। सबसे बढ़कर यह बात थी कि पूरे कार्यक्रम में सभी कि भूमिका थी और सबने निभायी।
रघुराज सिनेमा में आयोजित इस लाफ्टर शो में जाने माने कॉमेडी कलाकार प्रताप सिंह फौजदार ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। हर बात पर ताली बजी और हर चुटकुले पर हँसी का तूफ़ान उठा। उनके साथ जाने माने कवि श्री योगीन्द्र मौदगिल, श्री अशोक बत्रा, श्री अशोक शर्मा, श्री जगजीत सूफी, श्री दीपक सैनी ने भी लोगों को खूब हंसाया। शहर भर से आए सभी लोगों ने जिनमे सभी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे, ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
सबसे पहले दीपक सैनी ने अपनी कलाकारी दिखायी और हँसी के तूफ़ान का आगाज़ किया । फिर आए अम्बाला से आए सूफी जगजीत। बाद में अशोक शर्मा और योगीन्द्र मौदगिल ने लोगों को भरपूर हंसाया तो उनकी रचनायों ने लोगों को सोचने पर विवश भी किया। हरियाणवी रचनाकार अशोक बत्रा ने लोगों के स्वाद को समझते हुए जब हरियाणवी में रचनाएं पढ़ी तो हँसी के वोह फ़व्वारे फूटे के सब बह चले।
फिर आए सरदार प्रताप सिंह फौजदार। एक घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला। हंस हंस कर सबका बुरा हाल था। उस पर कोई विषय ऐसा नहीं जो उन्होंने नही छेड़ा। नेता, पति-पत्नी, व्यक्तिगत मजाक, सरदार और बच्चे सब उनके लपेटे में आए। कार्यक्रम का समापन हुआ उन्ही के कविता तिरंगा से। जोश से संपन्न हुआ यह कार्यक्रम परिषद् के हर सदस्य में नया जोश भर गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कनिष्क गुप्ता (प्रबंध निदेशक लिबर्टी समूह), सम्मानीय अतिथि श्री सुरेन्द्र सिंगला (वाइस चेयरमैन मार्किट कमिटी घरौंडा), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुधीर वर्मा (राष्ट्रीय संयोजक, संस्कार) थे।
इसके अलावा श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री प्रणव जावा (जिला सचिव करनाल ), श्री जोगिन्दर मदान (क्षेत्रीय संगठन मंत्री), प्रोफ़ेसर जे एस कल्याण, श्री ॐ मुटरेजा और श्री महेश शर्मा भी कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाने के लिए पधारे।