२७ अगस्त को संपन्न मीटिंग में १ सितम्बर को एक मीटिंग रखने का प्रस्ताव था और उसी के मुताबिक सभी सदस्य मीटिंग में उपस्थित हुए। सभी को यह बताया गया की आने वाला कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है और उसकी सफलता सभी की मेहनत से ही सम्भव है।
इस पूरे कार्यक्रम को विभिन्न कार्यों में बाँट कर अलग अलग दल बना दिए गए और सब को उनका कार्य के दिया गया। ४ दल शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश पात्र वितरित करने के लिए बनाए गए। यह भी निर्णय लिया गया की पास वितरण के साथ साथ सब के साथ बैनर के बारे में भी बात करनी है। सचिव और अध्यक्ष को डी सी के अनुमति के लिए ज़रूरी कागजात तैयार करने की जिम्मेदारी मिली।
प्रिंटिंग का काम पूरा हो चुका था इस लिए आने वाले पाँच दिनों की प्रचार योजना भी बना ली गयी। सभी तैयारियां पूरी कर के सबने युद्धस्तर पर कार्य करने का संकल्प लिया।
मीटिंग में श्री इश्वर गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल सहित तमाम वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।