झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

शहीद स्मृति उत्सव की तैयारियां शुरू

२ जुलाई ०९
इस बार शाखा ने २६ जुलाई कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी की योजना को अन्तिम रूम देने के लिए एक मीटिंग सोनी इलेक्ट्रानिक्स पर आयोजित की गयी। देर रात तक चली इस बैठक में कार्यक्रम के अन्तिम रूप को निर्धारित किया गया। कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम संयोजन, बजट इत्यादि की रूपरेखा यहाँ पर तय की गयी।
बैठक में श्री नरेन्द्र चावला, श्री अजय सिंगला, श्री मोहिंदर सोनी, श्री पुरुषोत्तम सेठी, श्री नीरज कुमार, श्री विजय गर्ग एवं श्री हरीश मिगलानी ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए हरीश मिगलानी को प्रकल्प प्रमुख एवं श्री नीरज गर्ग को उनका सहायक नियुक्त किया गया।