झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

शाखा ने मनाया प्रतिभा सम्मान दिवस


10 जुलाई परिषद् का स्थापना दिवस है और इसी लिए हम सब के लिए यह एक विशेष दिन की एहमियत रखता है. परिषद् समाज के युवा वर्ग को विशेष तौर पर उत्साहित करती है क्योंकि कल येही हमारे समाज के कर्णधार बनेंगे. इसी लिए परिषद् ने यह दिन प्रतिभा सम्मान दिवस के रूप में मनाया.
यह सारा कार्यक्रम ऋषिकुल स्कूल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आठवीं के दो विद्यार्थियों आदित्य धीमान और हिमांशी त्यागी तथा दसवीं के दो विद्यार्थियों मनीष कुमार और सुमित कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित व पुरस्कृत किया गया.
श्री नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, विनोद गुप्ता, पुरुषोत्तम सेठी, हुतेश सेठी, पवन सिंगला, सुरेन्द्र शर्मा, सचिन सिंगला एवं सतीश त्यागी इस अवसर पर उपस्थित थे.