झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

गुरुवार, 2 जुलाई 2009

पोस्टकार्ड के 130 वर्ष पर डाककर्मियों को बधाई

घरौंडा डाक घर के कर्मचारियों के लिए यह एक अचरज, खुशी और नए अनुभव से भरा पल था। एक ऐसा डिपार्टमेंट जहाँ लोग हमेशा अपनी शिकायतें या समस्याएं ले कर ही पहुँचते हैं, वहां पर भारत विकास परिषद् उन लोगों को उनके प्रयास मेहनत और उनकी कर्मठता के लिए तारीफ़ के लिए पहुँचा।

अवसर था भारतीय डाक सेवा में पोस्टकार्ड के सफर के 130 वर्ष पूर्ण होने का। परिषद् सदस्यों ने पोस्टमास्टर को एक शुभकामनाओं से अंकित पोस्टकार्ड दिया और उनकी कर्मठता की और पूरे स्टाफ के कार्य की दिल खोल कर प्रशंषा की। स्टाफ के चेहरे पर वोह सुखद अनुभूति देखने वाली थी और उनके दिल की खुशी आंखों में नज़र आ रही थी।

क्या हम यह छोटी छोटी खुशियाँ अपनी ज़िन्दगी में यूँ ही नहीं बाँट सकते?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें