कुछ ढीला वक्त देखने के बाद परिषद् का स्थाई प्रकाप फ़िज़िओथेरपि केन्द्र अब फिर से रफ़्तार पकड़ने लगा है। जून माह में केन्द्र की सेवाओं का लाभ 189 मरीजों ने उठाया। यह प्रगति प्रकल्प प्रमुख श्री विजय गर्ग और श्री हुतेश सेठी के प्रयासों से ही सम्भव हो रही है। जून माह में केन्द्र की दशा को और बेहतर करने के लिए परिषद् ने कुछ कदम उठाये हैं जैसे पेयजल का इंतज़ाम, परदों के द्वारा हिस्से और केन्द्र के लिए एक स्थाई फ़िज़िओथेरपिस्त को अनुबंधित करना।
निश्चित रूप से इस कार्य में सभी साथियों का साथ रहा है जिसमे अब सब लोग अपने जानने वालों में परिषद् के केन्द्र को प्रचारित कर रहे हैं।
परिषद् का लक्ष्य आगंतुकों की संख्या प्रतिमाह 1000 तक ले कर जाने की है और इसी दिशा में सब कार्य हो रहा है।