भारत विकास परिषद् के मुख्य सूत्रों में से सहयोग भी एक सूत्र है। शाखा ने इसी सूत्र तो जिया जब शाखा परिवार ने एक सामाजिक आन्दोलन में अपना समर्थन दिया। “ ग्रामीण युवा सेना” नाम के एक संगठन ने नगर में बस के ठहराव को ले कर एक मुहीम छेड़ी है। भारत विकास परिषद् से अध्यक्ष एवं सचिव ने उनके प्रधान श्री राजेश आर्य को फ़ोन करके परिषद् की और से भरपूर समर्थन तथा सहयोग का आश्वाशन दिया.
झलकियाँ
बुधवार, 10 जून 2009
सहयोग को सदैव तत्पर
भारत विकास परिषद् के मुख्य सूत्रों में से सहयोग भी एक सूत्र है। शाखा ने इसी सूत्र तो जिया जब शाखा परिवार ने एक सामाजिक आन्दोलन में अपना समर्थन दिया। “ ग्रामीण युवा सेना” नाम के एक संगठन ने नगर में बस के ठहराव को ले कर एक मुहीम छेड़ी है। भारत विकास परिषद् से अध्यक्ष एवं सचिव ने उनके प्रधान श्री राजेश आर्य को फ़ोन करके परिषद् की और से भरपूर समर्थन तथा सहयोग का आश्वाशन दिया.