झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 21 जून 2009

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अपनी तरह के एक प्रथम प्रयास में शाखा ने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के मद्देनज़र एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सामान्य सभा के दौरान किया। सभा में इस तरह के प्रयास की सभी ने बहुत सराहना की एवं इस प्रकार के प्रकल्प आगे भी आयोजित किये जाने के प्रति अपना समर्थन ज़ाहिर किया।
इस प्रकल्प के लिए चार विषय पहले से ही सूचित कर दिए गए थे। इनमे कन्या भ्रूण हत्या-दोषी कौन, जल है तो कल है, घरौंडा की मुख्य समस्याएं और भारत की वर्ल्ड कप में हार क्यों शामिल थे।
प्रतियोगिता के लिए श्री विनोद गुप्ता, श्री इश्वर गुप्ता तथा श्री अनिल शास्त्री जी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
विजय गर्ग जी ने प्रथम तथा सुर्रेंदर शर्मा जी ने द्वित्ये पुरस्कार प्राप्त किया। श्री पवन सिंगला, श्री अरुण अग्रवाल, श्री हुतेश सेठी व् श्री विकास जैन का प्रयास भी उल्लेखनीय रहा।
श्री राजेश गर्ग ने अंत में कन्या भ्रूण हत्या पर अपने विचार रखे और प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा की।
विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया.