झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 21 जून 2009

शाखा सदस्यों के लिए प्रबंधन कला

शाखा सदस्यों को व्यावसायिक प्रबंधन कला के नियमों एवं प्रयोग से परिचित कराने हेतु प्रबंधन कला की एक गतिविधि को एक गेम के रूप में प्रस्तुत किया गया। गतिविधि का उद्देश्य बदली हुए परिस्थितियों में अपने को ढलने का गुर प्रर्दशित करना व् प्रतिक्रया को बेहतर करना था।
सभी ने इस गेम में हिस्सा लिया और श्री पवन सिंगला इसके विजेता रहे।