भारत विकास परिषद् समाज के हित में किए जा रहे किसी भी कार्य में सदैव तत्पर है। यह सिद्ध करने का हमें अवसर मिला और हमने अपने मूल्य प्रस्तुत भी किए।
दैनिक भास्कर समूह जोकि भारत का अग्रणी समाचार पत्र है - ने आज कल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का अभियान ज़ोरदार तरीके से छेड़ रखा है।
अब जबकि सभी राजनेता केवल आश्वासन दिए जा रहें हैं, कुछ भी ज़मीनी स्तर पर कार्य नही हो रहा है, करनाल की जनता अब उकताने लगी है, तब एक पत्र की यह कौशिश न केवल कबीले तारीफ है अपितु सहयोग की हक़दार भी है।
इसी प्रयास में करनाल ऑफिस में भारत विकास परिषद्, घरौंडा शाखा ने वहां जा कर ब्यूरो चीफ को सराहना एवं समर्थन पत्र दिया एवं हर प्रकार से सहयोग करने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की।
आख़िर हम ही तो हैं जो एक अच्छे प्रयास का उत्साह बढायेंगे।
सामाजिक सरोकार को सहयोग करने, और समाज के प्रति समर्पण की भावना का एक और उत्तम उदाहरण।
दैनिक भास्कर समूह जोकि भारत का अग्रणी समाचार पत्र है - ने आज कल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का अभियान ज़ोरदार तरीके से छेड़ रखा है।
अब जबकि सभी राजनेता केवल आश्वासन दिए जा रहें हैं, कुछ भी ज़मीनी स्तर पर कार्य नही हो रहा है, करनाल की जनता अब उकताने लगी है, तब एक पत्र की यह कौशिश न केवल कबीले तारीफ है अपितु सहयोग की हक़दार भी है।
इसी प्रयास में करनाल ऑफिस में भारत विकास परिषद्, घरौंडा शाखा ने वहां जा कर ब्यूरो चीफ को सराहना एवं समर्थन पत्र दिया एवं हर प्रकार से सहयोग करने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की।
आख़िर हम ही तो हैं जो एक अच्छे प्रयास का उत्साह बढायेंगे।
सामाजिक सरोकार को सहयोग करने, और समाज के प्रति समर्पण की भावना का एक और उत्तम उदाहरण।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें