घरौंदा की धरा इस बार जैन मुनियों के पावन सानिद्ध्य से धन्य हो गयी है. यह मुनि जी अपना चातुर्मास यहीं पर बिताने वाले हैं.
इसी सत्संग के लिए श्री नरेन्द्र चावला को एस एस जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुशिल जैन की और से व्यक्तिगत निमंत्रण प्राप्त हुआ. सुशिल जी घरौंदा की एक अन्ये अग्रणी संस्था जूनियर चैंबर के संस्थापक भी हैं. इसी प्रकार चातुर्मास अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी ने सचिव अजय सिंगला जी को सत्संग लाभ का न्यौता दिया.
सभी सदस्य सही वक्त पर पहुच गए और मुनि जी के सत्संग का लाभ उठाया. मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, राजेश गोयल, राजेश गर्ग, विनोद गुप्ता, मुकेश जैन एंड विकास जैन वहां पहुँचने वालों में से थे.
इसके इलावा हमने अपना सेवा सूत्र भी निभाया जब श्री इश्वर गर्ग ने सुशिल जैन जी के कहने पर सभी सदस्यों को कॉल किया.
इसी सत्संग के लिए श्री नरेन्द्र चावला को एस एस जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुशिल जैन की और से व्यक्तिगत निमंत्रण प्राप्त हुआ. सुशिल जी घरौंदा की एक अन्ये अग्रणी संस्था जूनियर चैंबर के संस्थापक भी हैं. इसी प्रकार चातुर्मास अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी ने सचिव अजय सिंगला जी को सत्संग लाभ का न्यौता दिया.
सभी सदस्य सही वक्त पर पहुच गए और मुनि जी के सत्संग का लाभ उठाया. मुकेश अग्रवाल, राजेश जैन, राजेश गोयल, राजेश गर्ग, विनोद गुप्ता, मुकेश जैन एंड विकास जैन वहां पहुँचने वालों में से थे.
इसके इलावा हमने अपना सेवा सूत्र भी निभाया जब श्री इश्वर गर्ग ने सुशिल जैन जी के कहने पर सभी सदस्यों को कॉल किया.