झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

सोमवार, 27 जुलाई 2009

कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.


जी हाँ मेला ही लगा था. भारत विकास परिषद् ने कारगिल विजय दिवस को शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया तो मानो पूरा शहर ही वीरों को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. कार्यक्रम की संकल्पना कारगिल युद्ध में शहीद हुए करनाल जिले के शहीदों को श्रृद्धांजलि तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने हेतु की गयी थी. हॉल में बैठने को जगह कम पड़ गयी. गर्मी और उमस लोगों का इम्तिहान ले रही थी. परन्तु अंततः जीत देशभक्ति के जज्बे की ही हुई.
कार्यक्रम ८ बजे आरम्भ हुआ. मंच सज्जा और वंदे-मातरम गायन होने के बाद मुख्य अतिथि श्री वीरेंदर लाम्ब्रा (सचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी), श्री सुरेश कुमार (सम्मानीय अतिथि, पार्षद वार्ड नम्बर 13, घरौंडा) और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया.
पार्थ पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने उसके बाद अपनी जोश भरी प्रस्तुति दी। एक गीत और एक नृत्य के कार्यक्रम में बच्चों ने जो समा बंधा, वो काबिले तारीफ़ है। हॉल में उपस्थित एक एक व्यक्ति उसी प्रस्तुति में डूबा हुआ था।
और फिर वो भावुक क्षण। करनाल जिले के शहीदों प्रवेश कुमार, गुलाब सिंह, हरदीप सिंह, पिंकू सिंह और दरबारा सिंह के परिजन जब मंच पर आए तो हर आँख नम हो उठी. हर दिल भावुक था परन्तु सब को अपने शहीदों पर गर्व था. मुख्य अतिथि ने शहीद के परिवार वालों को शौल और स्मृति सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया.

पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा जब कनिका सेठी ने ‘दुल्हन चली, पहन चली, तीन रंग की चोली’ पर अपना जोश से भरा नृत्य प्रस्तुत किया.

पानीपत से आए गायक प्रमोद चोपडा ने जब देशभक्ति के तराने छेड़े तो हवा में जैसे जोश लहरें लेने लगा. ‘यह देश है वीर जवानों का’ जब आया तो हॉल में उपस्थित हर व्यक्ति झूम उठा. सदस्य, शहीदों के परिजन, मुख्य अतिथि और आए सभी गणमान्य व्यक्ति पूरे उत्साह में थे.

मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष, हरियाणा उत्तर) ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की. अंत में स्मृति चिन्ह भेंट की औपचारिकता पूरी कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

कार्यक्रम में श्री के एल चावला (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री मोहन ग्रोवर (प्रांतीय महासचिव), श्री योगेश भारती (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), श्री दिनेश गर्ग (जिलाध्यक्ष करनाल), श्री अनिल गुप्ता (अध्यक्ष तरवादी शाखा) ने भी शिरकत की और शाखा का उत्साह बढाया.