झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

बुधवार, 29 जुलाई 2009

रक्तदान महादान

परिषद् सदस्य केवल बात करने में ही आगे नहीं बल्कि अपनी बातों पर अमल भी करते हैं. सेवा का उत्साह परिषद् सदस्यों में देखने को मिला जब शहर से प्रवीण वालिया ने अपने भाई के लिए रक्तदान की उम्मीद से परिषद् से संपर्क किया. सचिव अजय सिंगला ने मेसेज भेज कर सभी को सूचित किया और कुछ ही देर में परिषद् सदस्यों के सहयोग से १० व्यक्ति रक्तदान के लिए आगे आ गए.
श्री राजिंदर कुमार, श्री राजन कालरा, श्री पुरुषोत्तम सेठी न केवल ख़ुद दिल्ली गए बल्कि और लोगों को भी अपने साथ इस महान कार्य में जोड़ा.
हमें अपने इन सेवाभावी सदस्यों पर गर्व है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें