शाखा ने अपने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र में एक कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया। मुख्य रूप से इस सभा में आने वाले कार्यकर्मों पर चर्चा हुई। विशेष तौर पर ६ सितम्बर को होने वाले लाफ्टर शो के विषय पर विस्तृत योजना तैयार की गयी।
मीटिंग में यह बात विशेष तौर पर उठी की लाफ्टर शो को सब ने मिल कर सफल बनाना है। सब को उसकी जिम्मेदारी समझा दी गयी और सबने अपनी अपनी जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार की। आने वाले दो दिनों में मुख्यतः प्रिंटिंग का सारा काम पूर्ण करने की जिम्मेदारी अजय सिंगला और नरेन्द्र चावला ने संभाली। १ सितम्बर को आगे की कार्रवाई के लिए फिर से मीटिंग काम दिन निश्चित किया गया।
इस मीटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ श्री इश्वर गुप्ता और श्री मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।