झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 16 अगस्त 2009

मुफ्त हड्डी व जोड़ रोग चिकित्सा शिविर

16 अगस्त 2009,

गाँव गाँव, गली गली, कूचे कूचे तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर, स्वास्थ्य सप्ताह के अर्न्तगत परिषद् ने फ़िज़िओथैरेपि केन्द्र पर एक मुफ्त हड्डी रोग, जोड़ रोग और फ़िज़िओथैरेपि शिविर का आयोजन किया. पानीपत के युवा चिकित्सक डॉक्टर रोमित गुप्ता ने शिविर में अपनी सेवाएँ दी जिसमे लगभग 100 रोगियों ने जांच करवाई.
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदन राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस अवसर के लिए परिषद् सदस्य श्री चाँद पहल ने एक्स-रे के लिए विशेष छूट दी और ब्लड शूगर मुफ्त चेक किया.
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रहे, श्री मुकेश जैन और उन्हें सहयोग मिला श्री अरुण अग्रवाल का.