झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

बुधवार, 15 अप्रैल 2009

आसाराम बापू जी का जन्मदिन

15 अप्रैल 2009:
परिषद् परिवार अपने सभी सदस्यों के सभी आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। यहाँ कोई धर्म, समाज, भाषा और पंथ की कोई सीमा रुकावट नही करती।
१५ अप्रैल को पुरुषोत्तम सेठी जी अपने गुरु श्री आसाराम बापू जी के जनमदिन के उपलक्ष्य पर एक सत्संग और भोज का आयोजन किया था। परिषद् कार्यकारिणी के सदस्य वहां पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कढ़ी चावल का स्वाद और हलवे की मिठास अभी तक मुंह में रस घोल रही है। महाराणा प्रताप भवन में पूरा कार्यक्रम बहुत सफल रहा। सेठी जी और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने आयी हुई संगत को प्रेम से भोजन खिलाया।
राजेश गर्ग, राजेश जैन, अजय सिंगला, महेंदर सोनी, नरेन्द्र चावला इत्यादि सभी ने सेठी साहब को बधाई दी और फिर सभी अपने घर चले गए।यही भावना हमें नज़दीक लाती है और साथ रखती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें