झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 20 दिसंबर 2009

पवन सिंगला को नया सहसचिव नियुक्त किया

दिसंबर माह की कार्यकारिणी सभा में श्री पवन सिंगला को सर्वसम्मति के नया सहसचिव नियुक्त किया गया। पवन जी गत दो वर्षों से परिषद् के सदस्य हैं और निरंतर सक्रिय हैं। इस वर्ष इन्होने न केवल दो प्रकल्प संयोजित किये अपितु अन्य प्रकल्पों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस के अतिरिक्त प्रांतस्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने यह कैथल भी पहुंचे। शाखा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।