शाखा का फ़िज़िओथैरेपि केंद्र जो कि शाखा का स्थाई प्रकल्प भी है, में स्वास्थ्य लाभ लेने वालों कि संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस माह केंद्र में लगभग 200 रोगियों ने लाभ लिया। डॉक्टर गौरव सपरा इस केंद्र में साप्ताहिक दौरे पर आ कर विशेष सलाह उपलब्ध कराते हैं।