समाज के निर्धन और उपेक्षित परिवारों को सहयोग करने कि भावना से शाखा ने वस्त्र वितरण प्रकल्प का आयोजन किया। इस प्रकल्प के तहत शाखा सदस्यों के
सहयोग से भट्टा-मजदूरों के लगभग 150 परिवारों में वस्त्रों का वितरण किया गया। जहाँ इस गतिविधि से श्रमिकों में संतुष्टि का भाव था वहीँ शाखा सदस्यों ने इस कार्यक्रम को आत्मिक संतोष प्रदान करने वाला बताया। इस कार्यक्रम में परिषद् की और से सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान किया। वस्त्र वितरण के लिए भट्टा स्थल पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, प्रवीण सिंगला, विनोद गुप्ता, विजय गर्ग, राजेश जैन, हुतेश सेठी, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग और डॉक्टर मुकेश अग्रवाल पहुंचे।
विनोद गुप्ता जी ने इसे एक समाज के द्वारा, समाज के लिए प्रकल्प बताया और उम्मीद जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होते रहेंगे। डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर पूरे शहर से वस्त्र एकत्रित कर सभी भट्टों पर वितरित करने का सुझाव दिया।
सहयोग से भट्टा-मजदूरों के लगभग 150 परिवारों में वस्त्रों का वितरण किया गया। जहाँ इस गतिविधि से श्रमिकों में संतुष्टि का भाव था वहीँ शाखा सदस्यों ने इस कार्यक्रम को आत्मिक संतोष प्रदान करने वाला बताया। इस कार्यक्रम में परिषद् की और से सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान किया। वस्त्र वितरण के लिए भट्टा स्थल पर नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, प्रवीण सिंगला, विनोद गुप्ता, विजय गर्ग, राजेश जैन, हुतेश सेठी, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग और डॉक्टर मुकेश अग्रवाल पहुंचे।विनोद गुप्ता जी ने इसे एक समाज के द्वारा, समाज के लिए प्रकल्प बताया और उम्मीद जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होते रहेंगे। डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर पूरे शहर से वस्त्र एकत्रित कर सभी भट्टों पर वितरित करने का सुझाव दिया।