प्रांतस्तरीय "भारत को जानो" प्रतियोगिता का आयोजन पानीपत शाखा द्वारा समालखा के पानीपत इंस्टीच्युट ऑफ़ इंजीनियरिंग में किया गया। घरौंदा शाखा से कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में भाग लिया गया। सीनियर वर्ग में ऋषिकुल स्कूल के मनीष कुमार और ऋतू रानी ने अच्छा प्रयास क्या। कनिष्ठ वर्ग में सेंचुरी स्कूल की कशिश और शिवम् ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीये स्थान प्राप्त किया।
शाखा की और से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेठी एवं वरिष्ठ सदस्य विजय गर्ग प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।
शाखा की और से अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेठी एवं वरिष्ठ सदस्य विजय गर्ग प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।