फिज़ोथैरेपी केन्द्र परिषद् शाखा का सेवा सूत्र का एक प्रमुख प्रकल्प है। प्रतिमाह इस सेवा का लाभ लेने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। श्री विजय गर्ग एवं श्री हुतेश सेठी के कुशल प्रबंधन में केन्द्र अब सेवा के नए आयाम छू रहा है। इस माह इस केन्द्र पर २०० के लगभग लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।