झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 8 नवंबर 2009

प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में पहुंचे शाखाधिकारी

शाखा के पदाधिकारी कैथल में हुई प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष नरेन्द्र चावला, सचिव अजय सिंगला और कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंगला ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में घरौंडा शाखा से दोनों प्रतियोगितायों के लिए दल पहुंचें।