झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 22 नवंबर 2009

ट्रेड फेयर के लिए सद्भावना यात्रा का आयोजन

शाखा ने एक सद्भावना यात्रा का आयोजन किया। दिल्ली व्यापार मेले के लिए गए इस टूर का आकर्षण यह रहा की सदस्यों के लिए यह यात्रा कुछ मौज मस्ती के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी थी।
विश्वकर्मा चौक घरौंडा से प्रातः 8 बजे चली इस यात्रा में परिषद् परिवार से नरेन्द्र चावला, अजय सिंगला, मोहिंदर सोनी, राजेश जैन, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश गर्ग, मुकेश अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, राजेंद्र गोयल, विनोद गोयल, विकास सिंगला, हुतेश सेठी और नवीन गुलाटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सबसे पहले दिल्ली राजघाट पर जा कर सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर सब पहुंचे ट्रेड फेयर। वहां सब करीब 6 घंटे तक घूमे जिसमे सबने अपनी अपनी रुचि के अनुसार जानकारी ली। तत्पश्चात सब वापस चल दिए और मुरथल में रात का भोजन किया गया। फिर सब देर रात घर पहुंचे। रास्ते भर हँसी मजाक में पूरी यात्रा बेहद मनोरंजक बनी रही और विशेष आकर्षण रहे श्री मुकेश अग्रवाल जी द्वारा विशेष व्याख्यान।
एक सफल आयोजन और बेहतरीन प्रबंधन के लिए प्रकल्प प्रमुख श्री राजेश जैन और श्री सुरेन्द्र शर्मा निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।