प्रतिवर्ष की भांति भारत विकास परिषद् ने श्री गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान दिवस बहुत ही श्रद्धा और प्रमुखता से आयोजित किया। इस बार भी इस अवसर पर गुरु जी के बलिदान और उनकी बाणी के महत्त्व पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रान्त स्तर पर इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली पेहोवा शाखा को।
घरौंडा शाखा ने हर प्रकल्प की भांति इस प्रकल्प में भी हिस्सा लिया और इस प्रकल्प में शाखा का प्रतिनिधित्व किया महर्षि इन्तेर्नैशल स्कूल ने। स्कूल और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को एक नया अनुभव बताया।
घरौंडा शाखा ने हर प्रकल्प की भांति इस प्रकल्प में भी हिस्सा लिया और इस प्रकल्प में शाखा का प्रतिनिधित्व किया महर्षि इन्तेर्नैशल स्कूल ने। स्कूल और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को एक नया अनुभव बताया।