झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

शनिवार, 31 अक्टूबर 2009

अक्टूबर माह की सामान्य सभा का विवरण

कम्युनिटी हॉल में अक्टूबर माह की सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इस में मुख्य रूप से बाल दिवस और टूर के कार्यक्रम को निर्धारित किया गया।
सर्वसम्मति से बाल दिवस को बच्चों का एक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। सभी ने इस प्रस्ताव को पसंद किया और ध्वनिमत से इसका समर्थन किया।
टूर पर निर्णय दिल्ली व्यापार मेले को लेकर बना। सभी इस बात पर सहमत हुए।