झलकियाँ

आगामी कार्यक्रम:

रविवार, 28 फ़रवरी 2010

फ़िज़िओथैरेपि केंद्र में बढ़ रही है लाभार्थियों की संख्या

परिषद् शाखा द्वारा संचालित फ़िज़िओथैरेपि केंद्र अब फिर से कामयाबी की और बढ़ रहा है। फ़रवरी माह में इस केंद्र पर 151 रोगियों ने सेवाएँ लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया. साथ ही वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर बलबीर सिंह द्वारा अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवाने से भी केंद्र का प्रचार बढ़ा है। आने वाले समय में केंद्र को और ऊपर लेकर जाने का शाखा का इरादा है।