शाखा ने फ़रवरी माह की अपनी सामान्य सभा साईं स्वीट्स पर आयोजित की । इस सभा में मुख्यतः नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। इस सभा में पानीपत के जिलाध्यक्ष श्री ॐ धींगरा जी ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी। उनके साथ प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता श्री एम् एल शाही जी भी शाखा में पधारे। अध्यक्ष पद के लिए श्री अनिल शास्त्री जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। अनिल जी ने अपनी टीम में सचिव पद की जिम्मेदारी श्री अरुण भाटिया, और कोषाध्यक्ष के लिए श्री राजेंदर गोयल को चुना।
कार्यकारिणी सभाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए श्री राजेश जैन और श्री सुरेन्द्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सामान्य सभाओं के लिए यह सम्मान श्री राजेश गर्ग एवं श्री हुतेश सेठी को मिला।
सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।