जी टी रोड स्थित ब्रेक पॉइंट भोजनाल्या पर फ़रवरी माह की कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। सभा में बहुत सी बातों पर चर्चा हुई और बहुत से निर्णय लिए गए। बैठक की कार्य सूची और कार्यवाही इस प्रकार से रही।
1। नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बहुत गहमा गहमी रही। इस पूरे प्रकरण में नया तंत्र विकसित किया गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गयी। साथ ही चयन के लिए सभी सदस्यों को एक नामांकन पत्र भेजने पर भी सहमती बनी। श्री राजेश गर्ग और श्री राजेश जैन को शाखा चुनाव अधिकारी बनाया गया.
2. मथुरा वृन्दावन के लिए एक टूर को संयोजित करने का विचार श्री अनिल शास्त्री जी ने रखा जिसे सब ने पसंद किया और इस प्रकार टूर का विचार पारित किया गया।
3। शाखा में प्रान्त स्तरीय बैठक करने के बारे में भी विचार हुआ जिसे ख़ारिज कर दिया गया।
3। शाखा में प्रान्त स्तरीय बैठक करने के बारे में भी विचार हुआ जिसे ख़ारिज कर दिया गया।
4। इस वर्ष श्री राजेश गर्ग, श्री राजेश जैन, श्री सुरेन्द्र शर्मा और श्री हुतेश सेठी ऐसे सदस्य रहे जिन्होंने कार्यकारिणी बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति दी। इसे प्रोत्साहित करने के लिए दो लक्की अवार्ड निकले गए जिसमे राजेश जैन और सुर्रेन्द्र शर्मा का नाम निकला। इन्हें अगली सामान्य सभा में पुरस्कृत किया जायेगा।
5। रात्रिभोज के पश्चात् सभी ने विदा ली।