श्री अनिल शास्त्री जी के मार्गदर्शन और परिषद् शाखा के संयोजन में परिषद् सदस्यों का एक दल मथुरा-वृन्दावन की दो दिवसीय यात्रा पर गया। इस यात्रा में परिषद् परिवार से ३५ सदस्यों ने बृज भूमि की यात्रा का आनंद उठाया। सभी सदस्य २० तारीख को सुबह बस से चले। 
गाते, मुस्कुराते नाचते सबसे पहला पड़ाव था वृन्दावन जहाँ पर सबने श्री बाँके बिहारी मंदिर, श्री रंगजी मंदिर, श्री दाउजी मंदिर, श्री राधा रमण मंदिर, निधिवन, शीश महल, इस्कॉन मंदिर के दर्शनों का लाभ उठाया। मथुरा में सभने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और गुरुदेव मंदिर के दर्शन किये।

गाते, मुस्कुराते नाचते सबसे पहला पड़ाव था वृन्दावन जहाँ पर सबने श्री बाँके बिहारी मंदिर, श्री रंगजी मंदिर, श्री दाउजी मंदिर, श्री राधा रमण मंदिर, निधिवन, शीश महल, इस्कॉन मंदिर के दर्शनों का लाभ उठाया। मथुरा में सभने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और गुरुदेव मंदिर के दर्शन किये।
सबसे मस्त पड़ाव था बरसाना
जहाँ पर सबने जम के होली खेली और होली भी ऐसी की सबके जीवन की सबसे यादगार होली यह बन गयी। सभी ने इस यात्रा का भरपूर आनंद उठाया। सभी प्रसन्न हैं। परिषद् की और से इस यात्रा पर श्री चाँद पहल, हुतेश सेठी, इश्वर गर्ग, मोहिंदर सोनी, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र चावला, नरेन्द्र गुप्ता, पवन सिंगला, अनिल शास्त्री, राजेंद्र गोयल, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेंदर कुमार, विनोद गुप्ता, विकास सिंगला और योगेंदर अग्रवाल पहुंचे।
जहाँ पर सबने जम के होली खेली और होली भी ऐसी की सबके जीवन की सबसे यादगार होली यह बन गयी। सभी ने इस यात्रा का भरपूर आनंद उठाया। सभी प्रसन्न हैं। परिषद् की और से इस यात्रा पर श्री चाँद पहल, हुतेश सेठी, इश्वर गर्ग, मोहिंदर सोनी, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र चावला, नरेन्द्र गुप्ता, पवन सिंगला, अनिल शास्त्री, राजेंद्र गोयल, पुरुषोत्तम सेठी, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजेंदर कुमार, विनोद गुप्ता, विकास सिंगला और योगेंदर अग्रवाल पहुंचे।